Last Updated:
जम्मू-कश्मीर में इंडियन हेवन प्रीमियर लीग के आयोजको ने खिलाड़ियों के साथ स्कैम कर दिया है. लीग को धूमधाम से शुरू करने के बाद आयोजक अचानक फरार हो गए. ऐसे में क्रिस गेल समेत कई विदेशी खिलाड़ी होटल में फंस गए हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार भी इस लीग का हिस्सा हैं.
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में आयोजित किए जा रहे इंडियन हेवन प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों के साथ एक बड़ा स्कैम हो गया है. इस लीग की शुरुआत पिछले महीने 23 अक्टूबर को हुई थी और 7 नवंबर तक खेला जाना था, लेकिन उससे पहले ही टूर्नामेंट के आयोजक फरार हो गए हैं. ऐसे में अब इस लीग में हिस्सा लेने आए कई विदेशी खिलाड़ी होटल में फंस गए हैं. क्योंकि आयोजकों ने होटल के बिल का भुगतान भी नहीं किया है.
आईएचपीएल में वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस समेत, न्यूजीलैंड के जेसी रायडर और श्रीलंका के थिसारा परेरा जैसे खिलाड़ी खेल रहे थे. इसके अलावा पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार इस लीग का हिस्सा, लेकिन अब ये सभी खिलाड़ी परेशान हैं, क्योंकि आयोजकों बिना बताए गायब हो गए हैं. ऐसे में इन खिलाड़ियों को जम्मू-कश्मीर से निकलने के लिए खुद से इंतजाम करना पड़ेगा.
क्यों अचानक भाग गए आयोजक
रिपोर्ट के मुताबिक आयोजक के भागने के पीछे की वजह दर्शकों की कमी और टिकट की बिक्री नहीं होना बताया जा रहा है. टूर्नामेंट के पहले ही दिन स्टेडियम में दर्शक नदारद रहे. ऐसे में आयोजनकर्ताओं ने टिकट की कीमत भी कम करके देखा, लेकिन इसके बाद भी स्थिति नहीं सुधरी. इस वजह से आयोजक कथित रूप से अचनाक खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को छोड़कर भाग गए. क्योंकि उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा था.
होटल में 150 कमरों की थी बुकिंग
आयोजकों के भागने के बाद इंग्लैंड के मेलिसा जुनिपर ने बताया कि, “आयोजक होटल से भाग गए हैं. उन्होंने न तो होटल, खिलाड़ियों और अंपायर को किसी तरह का भुगतान किया है. हम लोगों ने होटल के साथ एक समझौता किया है, ताकि खिलाड़ी अपने-अपने घर जा सकें. होटल में करीब 40 खिलाड़ी फंसे हुए हैं”
जिस होटल में खिलाड़ी ठहरे थे वहां के एक अधिकारी ने बताया कि आयोजकों ने लगभग 150 कमरे बुक किए थे. उन्होंने कहा, “कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए क्रिस गेल जैसे स्टार के साथ एक शानदार आयोजन का वादा किया था, लेकिन रविवार सुबह हमने देखा कि वे बिल दिए बिना ही गायब हो गए हैं, गेल समेत कुछ खिलाड़ी शनिवार को ही चेक-आउट कर लिए थे.”
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें