झाबुआ एसपी ने 17 आरोपियों पर इनाम घोषित किया: फरार और आदतन अपराधी शामिल, 10-10 हजार रुपए का इनाम रखा गया – Jhabua News

झाबुआ एसपी ने 17 आरोपियों पर इनाम घोषित किया:  फरार और आदतन अपराधी शामिल, 10-10 हजार रुपए का इनाम रखा गया – Jhabua News



झाबुआ पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने जिले में फरार और आदतन आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की है। उन्होंने सोमवार को 17 शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है। यह कदम जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के उद

.

पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को इन फरार आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। सूचना देने वाले लोगों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी, ताकि वे बिना किसी डर के जानकारी साझा कर सकें।

इन आरोपियों पर घोषित किया गया इनाम

जिन आरोपियों की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया गया है, उनके नाम इस प्रकार हैं। रमेश पिता गोबरिया सिंगोड (ग्राम मकोड़िया, थांदला), शांतु उर्फ शांतिलाल पिता बद्दा कटारा (ग्राम कुकड़ीपाड़ा, थांदला), प्रदीप उर्फ पप्पु पिता प्रताप उर्फ प्रतापचंद्र निमचिया (फकरी कॉलोनी, थांदला), कमलेश पिता नाना परमार (ग्राम मोद, कोतवाली)।

नाहरसिंह पिता भैरू कटारा (रामगढ़ बड़ी, थांदला), रूसमाल पिता देवचंद उर्फ देवीसिंह वसुनिया (ग्राम तितरिया, काकनवानी), मीठीया पिता कालिया राठौर (उम्र 58 साल, ग्राम खालखंडवी, थांदला), निलेश पिता रमेशचंद्र उपाध्याय (एमजी रोड, इंदौर), आकाश पिता रतनलाल मालवीय (बंजली, औद्योगिक नगर)।

प्रदीप उर्फ पप्पु पिता प्रताप उर्फ प्रतापचंद्र निमचिया (फखरी कॉलोनी, थांदला), परम पिता कानजी कटारा (ग्राम बड़ी संगत, थांदला), सतीश पिता कैलाश श्रीवास्तव (घोपट, ग्वालियर), टिटिया पिता विसीया भाबोर (राजापुरा खाड़ा सात फलिया, थांदला)।

सुभाष उर्फ पीरूलाल उर्फ पीरू पिता बापु चारेल (ग्राम छावनी भाभर, बाजना), अपलु पिता जोगा मोहनिया (ग्राम बड़ी कयड़ावद, कोतवाली), मनीष उर्फ मोनू पिता तारसिंह डामोर (ग्राम पिपलिया, कल्याणपुरा), और लखमा उर्फ लखमो पिता कस्सु भुरिया (ग्राम बेड़ी हाड़ी अमरपुरा, रावटी)।



Source link