उमरिया के विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में वन भूमि पर अतिक्रमण का मामला सामने आया है। रविवार को टाइगर रिजर्व की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और ट्रैक्टर से जुताई कर रहे ग्रामीणों को रोका। टीम ने एक ट्रैक्टर जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
.
क्षेत्र संचालक अनुपम सहाय और उपसंचालक पीके वर्मा को अतिक्रमण की सूचना मिली थी। इसके बाद अधिकारियों ने एक टीम को पनपथा बफर क्षेत्र के पिटौर बीट के कक्ष क्रमांक पीएफ 623 में भेजा। यहां लगभग एक एकड़ वन भूमि पर ट्रैक्टर से जुताई की जा चुकी थी।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम ने जुताई कर रहे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। इसके बाद पूरे क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें कुल ढाई हेक्टेयर वन भूमि पर अतिक्रमण पाया गया। टीम ने तत्काल अतिक्रमण हटाया और अतिक्रमण करने वाले ग्रामीणों को भविष्य में ऐसी कार्रवाई न करने की चेतावनी दी।
टीम ने ट्रैक्टर चालक दशरथ साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। उपवन मंडलाधिकारी भूरा गायकवाड़ ने बताया कि सूचना मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है और ढाई हेक्टेयर वन भूमि से अतिक्रमण हटाया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि जांच जारी है और चालक से पूछताछ की जा रही है।
गायकवाड़ के अनुसार, वे स्वयं जंगल में गश्त कर अतिक्रमण पर कार्रवाई करते रहते हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि गांव से सटे क्षेत्रों में अतिक्रमण की समस्या अक्सर सामने आती है।