भारत की बेटियों ने रचा इतिहास: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने दी बधाई, कहा-छोरियां छोरों से कम नहीं – Chhatarpur (MP) News

भारत की बेटियों ने रचा इतिहास:  बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने दी बधाई, कहा-छोरियां छोरों से कम नहीं – Chhatarpur (MP) News



भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 47 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराया। इस ऐतिहासिक जीत पर पूरे देश में जश्न का माहौल है। भारतीय टीम की जीत पर बागेश्वर धाम

.

शेफाली वर्मा बनीं मैच की हीरो

फाइनल में 21 वर्षीय शेफाली वर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 87 रन बनाए और 2 अहम विकेट भी झटके। उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द फाइनल चुना गया। इस जीत के साथ भारत ने पहली बार महिला वनडे विश्व कप अपने नाम किया है।

धीरेंद्र शास्त्री बोले- छोरियां छोरों से कम नहीं

विश्व विजेता भारतीय टीम की इस जीत पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक वीडियो संदेश जारी किया। उन्होंने बुंदेली भाषा में शुभकामनाएं देते हुए कहा — “हमारा भारत रेल और खेल में नई ऊंचाइयां छू रहा है, चांद पर तिरंगा लहरा रहा है और अब बेटियों ने भी विश्व में भारत का डंका बजाया है।”

शास्त्री ने कहा कि यह खेल इतिहास का अभूतपूर्व दिन है जब भारत की बेटियों ने विश्व कप में विजय पताका फहराई है। उन्होंने कहा — “भारत की बेटियां नित नई ऊंचाइयां छुएं और देश का नाम रोशन करें। खेल, रेल और मेल-जोल में भारत विश्व में अग्रणी बने।”अपने संदेश का समापन उन्होंने पंक्ति “सारे जहाँ से अच्छा, हिंदुस्तान हमारा” के साथ किया।



Source link