मेडिकल स्टोर जिस पर कार्रवाई की गई।
कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देश पर मंडला के अनुविभागीय दण्डाधिकारी सोनल सिडाम और औषधि निरीक्षक मंडला की संयुक्त टीम ने सोमवार शाम महाराजपुर स्थित ओम साईं मेडिकल एंड जनरल स्टोर का निरीक्षण किया।
.
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि संस्थान में पंजीकृत फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति में दवाओं का क्रय-विक्रय किया जा रहा था। यह औषधि नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। इस स्थिति पर संज्ञान लेते हुए, औषधियों के क्रय-विक्रय पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई। नियमों के उल्लंघन के कारण दुकान को सील कर दिया गया है।
स्टोर के गेट पर लगाया सील वाला ताला।
रिपोर्ट लाइसेंसिंग अथॉरिटी को भेजी जाएगी
ड्रग इंस्पेक्टर वैष्णवी तलवारे ने बताया कि यदि फार्मासिस्ट उपलब्ध नहीं होते हैं, तो इसकी रिपोर्ट लाइसेंसिंग अथॉरिटी को भेजी जाएगी। अथॉरिटी द्वारा नोटिस जारी करने, लाइसेंस निलंबित करने या रद्द करने जैसी कार्रवाई की जा सकती है।
मेडिकल स्टोर पर जांच करती औषधि निरीक्षक टीम

