Public Opinion: भारतीय महिला क्रिकेट टीम BCCI का उगता सूरज, वर्ल्ड चैंपियन बनने पर जानें क्या बोले भोपाली

Public Opinion: भारतीय महिला क्रिकेट टीम BCCI का उगता सूरज, वर्ल्ड चैंपियन बनने पर जानें क्या बोले भोपाली


Last Updated:

Women’s Cricket World Cup 2025: देशभर की नजरें टीवी स्क्रीन पर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला विश्व कप फाइनल पर टिकी थीं. जहां भारत की छोरियों ने धमाल मचाते हुए 52 रन से धुंआधार जीत हासिल कर वर्ल्ड कप जीत लिया. इस जीत पर भोपालवासी भी गदगद हैं. जानें क्या कहा…

Bhopal News: देशभर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया महिला विश्व कप फाइनल बड़ा ही खास और यादगार बन गया. भारत की महिला क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप फाइनल में 52 रनों से जीत हासिल करते हुए विश्व विजेता बनी. भारत की महिला टीम इससे पहले भी दो बार फाइनल खेल चुकी है, पर पिछले दोनों वर्ल्ड कप फाइनल में महिलाओं को निराशा ही हाथ लगी. हालांकि, इस बार टीम ने इतिहास रच दिया. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस फाइनल मैच से पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई थी. महिला खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भोपालियों ने क्या कहा, जानें…

साबित कर दिया, हमारी छोरियां, छोरों से कम नहीं
भारत की महिला क्रिकेट टीम को लेकर कुछ सालों पहले तक कहा जाता था कि बड़ी कमजोर टीम है. लेकिन, अब पिक्चर बदल गई है. भारत की महिला क्रिकेट टीम ने एक दिवसीय क्रिकेट महिला वर्ल्ड कप में जीत हासिल कर ली है. इसके बाद भोपाल के रहने वाले लकी कहते हैं, महिलाओं ने कई मामलों में पुरुषों से अच्छा खेला है. इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने साबित कर दिया कि, हमारी छोरियां किसी मामले में छोरों से कम नहीं हैं.

BCCI का उगता सूरज महिला क्रिकेट टीम
भारत की विमेन क्रिकेट टीम के वन-डे इंटरनेशनल क्रिकेट में विश्व कप जीतकर इतिहास रचने को लेकर भोपाल में खूब जश्न मना है. राजधानी के युवा खेल प्रेमी विभूति नारायण तिवारी कहते हैं, ये बहुत बड़ी जीत है, क्योंकि जिस देश के बारे में ये कहा जाता हो कि यहां महिलाओं को दबाया जाता है, वहां महिलाओं का वर्ल्ड कप जीतना बहुत बड़ी बात है. साथ ही उन्होंने महिला टीम को बीसीसीआई का उगता सूरज भी बताया, जिन्होंने अपने परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया है.

शेफाली वर्मा बनी जीत की अहम कड़ी
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए महिला विश्व कप फाइनल में भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी. इसको लेकर भोपालियों ने कहा, भारत की ओर से शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा ने टीम को एक अच्छी नींव दी थी. उनकी बैटिंग शानदार थी, जिसके बाद अच्छी गेंदबाजी से भारत ने इतिहास रच दिया.

Rishi mishra

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

महिला क्रिकेट टीम BCCI का उगता सूरज, चैंपियन बनने पर जानें क्या बोले भोपाली



Source link