Last Updated:
Sagar Dev Diwali: सागर के इतिहास में पहली बार देव दीपावली का भव्य आयोजन किया जा रहा है. सागर शहर की धार्मिक, सांस्कृतिक और श्रद्धा के केंद्र चकराघाट पर 1 लाख 11 हजार 111 दीप जलाकर आस्था का प्रकाश फैलाया जाएगा.
Sagar News: सागर के इतिहास में पहली बार देव दीपावली का भव्य आयोजन किया जा रहा है. सागर शहर की धार्मिक, सांस्कृतिक और श्रद्धा के केंद्र चकराघाट पर 1 लाख 11 हजार 111 दीप जलाकर आस्था का प्रकाश फैलाया जाएगा. शहर की लाखा बंजारा झील के किनारे स्थित चकरा घाट विट्ठल घाट और भट्टू घाट पर यह भव्य आयोजन होगा. यह आयोजन बनारस में जिस तरह से होता है, उसी की तर्ज पर किया जा रहा है.
देव दीपावली के इस पहले आयोजन से न केवल सागर की सांस्कृतिक विरासत को नया आयाम मिलेगा, बल्कि यह शहर को धार्मिक पर्यटन के मानचित्र पर भी विशेष स्थान दिला सकता है. यह आयोजन सागर के लिए उतना ही गौरव का विषय बनेगा, जितना काशी की देव दीपावली वहां की पहचान है. पंडित लक्ष्मीनारायण तिवारी मंगरा के मुताबिक हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा का दिन अत्यंत पवित्र माना जाता है.
जानें मान्यता
मान्यता है कि इसी दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर नामक राक्षस का संहार किया था, जिससे देवताओं ने प्रसन्न होकर दीप जलाकर उत्सव मनाया तभी से यह पर्व देव दीपावली के नाम से प्रसिद्ध हुआ. कहा जाता है कि इस दिन देवता स्वयं पृथ्वी पर आकर गंगा स्नान करते हैं. इसलिए इस दिन दीपदान, गंगा स्नान, दान-पुण्य और आराधना का विशेष महत्व है.
शहरवासियों से ये अपील
सागर नगर निगम के द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. उनके द्वारा यहां पर मिट्टी के दीपक की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही शहर वासियों से भी अपने-अपने घर से एक-एक आटे का दीपक लाने की अपील की गई है. आयोजन को लेकर नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने बताया वाराणसी में देव दीपावली के दिन घाटों पर लाखों दीप जलाकर भगवान को नमन किया जाता है. अब सागर में भी इस परंपरा को जीवंत रूप देने की तैयारी है.
कार्तिक पूर्णिमा होगी यादगार
चकराघाट, जो वर्षों से धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान रहा है, अब भक्ति और प्रकाश से जगमगाएगा. नगर निगम ने आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी हैं. घाट की सफाई, विद्युत सज्जा, सुरक्षा व्यवस्था और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जा रही है. दीप प्रज्ज्वलन के साथ शहरवासियों के लिए इस बार की कार्तिक पूर्णिमा यादगार बन जाएगी.
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें