Last Updated:
Success Story:इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया यानी ICAI के सितंबर सेशन के फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित हो गए हैं. ICAI CA के फाइनल एग्जाम में मुकुंद आगीवाल टॉपर बने हैं.आइए जानते हैं उनकी पूरी कहानी…
Success Story: सीए की परीक्षा टॉप करने वाले मुकुंद मध्यप्रदेश के धार जिले के धामनोद के रहने वाले हैं. उनके पिता पवन आगीवाल स्टेशनरी शॉप चलाते हैं.मां ज्योति आगीवाल हाउस वाइफ हैं.एक छोटे से कस्बे धामनोद की एक स्टेशनरी शॉप के बाहर खड़े होकर कोई सोच भी नहीं सकता था कि इसी दुकान का बेटा एक दिन देश की CA परीक्षा का टॉपर बनेगा, लेकिन मुकुंद आगीवाल ने ये कर दिखाया.ICAI के सितंबर 2025 सेशन के CA फाइनल रिजल्ट में मुकुंद ने ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल किया है. मुकुंद ने 600 में से 500 मार्क्स यानी 83.33% लाकर सबको हैरान कर दिया.
पापा की छोटी सी स्टेशनरी शॉप, मम्मी हाउसवाइफ
मुकुंद के पिता पवन आगीवाल धामनोद में स्टेशनरी की छोटी सी दुकान चलाते हैं.मां ज्योति आगीवाल घर संभालती हैं. घर में पैसे की तंगी थी लेकिन सपने बड़े थे. मुकुंद बताते हैं कि पापा का सपना था कि मैं CA बनूं. 10वीं में जब सब्जेक्ट चुनने का टाइम आया उसी दिन मैंने और पापा ने मिलकर फैसला कर लिया CA ही बनना है.
10वीं में ही ठान लिया CA बनना है
मुकुंद ने गुरुकुल स्कूल धामनोद से प्राइमरी की पढ़ाई की.मुकुंद ने 2021 में 12वीं कॉमर्स और मैथ्स के साथ पास की. उसी साल कोविड महामारी चल रही थी. बाहर जाना मुमकिन नहीं था तो CA फाउंडेशन की पूरी पढ़ाई घर से ही की.नतीजा यह हुआ कि मुकुंद ने 400 में से 344 मार्क्स पाए. फिर मुकुंद इंदौर आ गए. यहां कोचिंग जॉइन की और CA इंटरमीडिएट में AIR-24 हासिल की. इंटरमीडिएट के बाद मुकुंद पुणे शिफ्ट हो गए.वहां उन्होंने एक बड़े इंस्टीट्यूट में पढ़ाई की और फाइनल के लिए हर सब्जेक्ट की अलग-अलग ऑनलाइन कोचिंग ली.मुकुंद कहते हैं कि मैंने किसी भी कॉन्सेप्ट को सुपरफिशियल नहीं पढ़ा. हर छोटी से छोटी बात को गहराई से समझा और याद किया.
आर्टिकलशिप के साथ पढ़ाई, दिन-रात मेहनत
CA में इंटर और फाइनल के बीच 3 साल की आर्टिकलशिप अनिवार्य होती है हालांकि अब यह 2 साल कर दी गई है लेकिन मुकुंद का कोर्स 3 साल का था. मुकुंद ने आर्टिकलशिप के साथ-साथ पढ़ाई की. दिन में ऑफिस रात में कोचिंग और सेल्फ स्टडी.फाइनल एग्जाम इंदौर सेंटर से दिया और AIR-1 हासिल किया.
कैसे बने टॉपर?
मुकुंद ने बताया कि उन्होंने कभी एक सब्जेक्ट पर फोकस नहीं किया. हर सब्जेक्ट की अलग कोचिंग ली.Accountancy, Law, Tax, Audit सबके लिए बेस्ट टीचर चुना. छोटे-छोटे कॉन्सेप्ट्स को बार-बार रिवाइज किया.मुकुंद कहते हैं कि अब CA इंडस्ट्री में पांव जमाना है. जॉब करना चाहता हूं, फिर अपना प्रैक्टिस शुरू करूंगा.
कहां चेक करें CA का रिजल्ट?
सीए का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट icai.org, icai.nic.in, caresults.icai.org पर जाएं. इसके बाद अपना 6 डिजिट का रोल नंबर डालें और रिजल्ट डाउनलोड करें.मुकुंद के अलावा सीए फाउंडेशन की टॉपर एल.राजलक्ष्मी और सीए इंटरमीडिएट की टॉपर नेहा खानवानी हैं.
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य…और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य… और पढ़ें