Last Updated:
PM Awas Yojana 2.0: बुरहानपुर जिले के लोगों के लिए खुशखबरी है. प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत अब शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के पात्र परिवारों को पक्का घर बनाने के लिए ₹2.5 लाख की सहायता राशि दी जाएगी.
बुरहानपुर. हर कोई चाहता है कि अपना पक्का मकान हो, यदि आप भी यह सपना देख रहे हैं तो सरकार भी आपके सपने को सरकार करने जा रही है. यदि आप शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं और बुरहानपुर जिले के निवासी हैं तो आप प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत आवेदन कर सकते हैं.
शहरी क्षेत्र में आपको मकान बनाने के लिए ढाई लाख रुपए की राशि दी जाएगी. इसके लिए आपको आधार कार्ड, राशन कार्ड, समग्र आईडी के साथ नगरीय निकाय और परिषद कार्यालय में आवेदन करना होगा. इसमें शर्त एक है कि आपने पहले इस योजना का लाभ नहीं लिया होगा तो आपको इस योजना का लाभ दिया जाएगा.
योजना अधिकारी ने दी जानकारी
लोकल 18 की टीम ने योजना अधिकारी हिमांशु पाटिल शुभम जैसवाल से बात की तो उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2.0 योजना शुरू की गई है. इसमें ऐसे हितग्राहियों का चयन होगा जिन्होंने अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं लिया है. यदि आपने भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं लिया है तो आप नगर निगम बुरहानपुर शाहपुर नगर परिषद में आवेदन कर सकते हैं. आपको मकान का निर्माण करने के लिए ढाई लाख रुपए की राशि प्राप्त होगी. इसके माध्यम से आप आपके घर का निर्माण कर सकते हैं.
यह लगेंगे दस्तावेज
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको आवेदन के साथ आधार कार्ड, राशन कार्ड, समग्र आईडी और दो फोटो और बैंक की डिटेल आपको जमा करनी होगी. इसके बाद आपके आवेदन की समीक्षा कर आपको लाभ दिया जाएगा. आपका सिलेक्शन होने पर आपके खाते में राशि का आवंटन होगा. इसके बाद आप को मकान का निर्माण करवाना होगा.
Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 7 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across …और पढ़ें
Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 7 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across … और पढ़ें