आंगनबाड़ी सहायिका पद में गड़बड़ी की शिकायत: युवती जनसुनवाई में की शिकायत, कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ को दिए जांच के निर्देश – Morena News

आंगनबाड़ी सहायिका पद में गड़बड़ी की शिकायत:  युवती जनसुनवाई में की शिकायत, कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ को दिए जांच के निर्देश – Morena News



छोटे भाई के साथ जनसुनवाई पहुंची युवती अनीषा

मुरैना में मंगलवार को कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ की जनसुनवाई में एक युवती ने आंगनवाड़ी सहायिका पद की भर्ती प्रक्रिया पर आपत्ति दर्ज कराई। युवती का आरोप है कि चयन सूची में उसका नाम पहले नंबर पर होना चाहिए था, लेकिन दूसरे नंबर पर डाला गया है। वहीं पहल

.

सिंगरौली पंचायत का मामला

यह मामला पहाड़गढ़ विकासखंड की सिंगरौली ग्राम पंचायत का है। यहां की अनीषा सिकरवार ने 20 जून को आंगनवाड़ी सहायिका पद के लिए आवेदन किया था। 26 अक्टूबर को आई चयन सूची में अनीषा का नाम दूसरे स्थान पर और पिंकी शाक्य नाम की महिला का नाम पहले स्थान पर दर्ज है। युवती का कहना है कि सिंगरौली गांव में कोई पिंकी शाक्य नहीं रहती।

वार्ड क्रमांक 6 के लिए निकली थी भर्ती

सिंगरौली ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक 6 आंगनवाड़ी केंद्र के लिए भर्ती निकाली गई थी। नियमों के अनुसार, उसी वार्ड की महिला ही आवेदन कर सकती है। लेकिन पिंकी शाक्य वार्ड क्रमांक 16 माता पुरा की रहने वाली हैं। ऐसे में चयन प्रक्रिया में गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है।

युवती ने कलेक्टर से की न्याय की मांग

शिकायतकर्ता अनीषा सिकरवार ने बताया कि उनके पिता की आठ साल पहले मृत्यु हो चुकी है। वह घर की बड़ी बेटी हैं और विधवा मां का सहारा बनना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि वह शिक्षा और नियमों दोनों के हिसाब से इस पद के लिए योग्य हैं।

जांच समिति करेगी फैसला

परियोजना अधिकारी ओ.पी. पांडे ने बताया कि युवती की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जिला पंचायत सीईओ के नेतृत्व में जांच समिति बनाई गई है। दोनों पक्षों—अनीषा सिकरवार और पिंकी शाक्य—को अपने-अपने दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। जांच के बाद अंतिम निर्णय समिति द्वारा लिया जाएगा।



Source link