आरोपियों पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज: दुकानदार को जिंदा जलाने की कोशिश की थी; अवैध पेट्रोल विक्रेता पर भी मामला दर्ज – Satna News

आरोपियों पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज:  दुकानदार को जिंदा जलाने की कोशिश की थी; अवैध पेट्रोल विक्रेता पर भी मामला दर्ज – Satna News


इस घटना में दुकानदार रामप्रकाश कुशवाहा गंभीर रूप से झुलस गए थे।

सतना जिले के कोठी थाना क्षेत्र के दिदौंध गांव में किराना दुकान में आग लगाकर दुकानदार को जिंदा जलाने की कोशिश के मामले में पुलिस ने आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 109 (हत्या के प्रयास) बढ़ा दी है। इस घटना में दुकानदार रामप्रकाश कुशवा

.

विवाद के बाद पेट्रोल छिड़ककर लगाई थी आग यह घटना शनिवार शाम की है। आरोपी कृष्णा त्रिवेदी और बच्चा त्रिवेदी ने पहले विवाद के दौरान दुकानदार रामप्रकाश की पत्नी द्रोपदी से मारपीट की। इसके बाद उन्होंने पेट्रोल छिड़ककर दुकान में आग लगा दी। भीषण आगजनी में दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गई। घायल रामप्रकाश को उपचार के लिए सतना भेजा गया है।

पेट्रोल बेचने वाले पर भी केस दर्ज जांच में सामने आया कि आरोपियों ने आग लगाने के लिए पेट्रोल गांव के ही पुष्पेंद्र सिंह की दुकान से खरीदा था, जिसे कृष्णा ने पूछताछ में स्वीकार किया। पुलिस ने पाया कि आरोपियों की झगड़ालू प्रवृत्ति की जानकारी होने के बावजूद पुष्पेंद्र ने उन्हें पेट्रोल बेचा था। पुलिस के पहुंचने पर पुष्पेंद्र ने पेट्रोल के गैलन भी गायब करवा दिए थे। इस पर पुलिस ने पुष्पेंद्र सिंह के खिलाफ बीएनएस और आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार घटना की गंभीरता और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपियों पर हत्या के प्रयास की धाराएं बढ़ाईं। आरोपी कृष्णा त्रिवेदी को रविवार को गिरफ्तार कर सोमवार को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। दूसरा आरोपी बच्चा त्रिवेदी अभी भी फरार है। मामले की आगे की जांच जारी है।

————————————–

दुकान सहित मालिक को जिंदा जलाने की कोशिश, VIDEO

सतना में दो लोगों ने किराना दुकान में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। दुकानदार को जिंदा जलाने की कोशिश की गई। आग लगने से दुकान मालिक रामप्रकाश कुशवाहा गंभीर रूप से झुलस गया… पूरी खबर पढ़ें



Source link