Last Updated:
सनराइजर्स हैदराबाद कथित तौर पर आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले हेनरिक क्लासेन से नाता तोड़ने की तैयारी में है. इस पूर्व दक्षिण अफ्रीकी स्टार को आईपीएल 2025 से पहले 23 करोड़ रुपये की भारी-भरकम कीमत पर रिटेन किया गया था.
नई दिल्ली. आईपीएल की ये कहानी है उस खिलाड़ी की, जिसने बल्ले से मैच पलट दिए, लेकिन वक्त पलट गया तो किस्मत भी पलट गई. हेनरिक क्लासेन, जिन्हें सनराइज़र्स हैदराबाद ने पिछले साल पूरे 23 करोड़ रुपए में रिटेन कर सबको चौंका दिया था अब उसी फ्रेंचाइज़ी की प्राथमिकताओं से बाहर हो रहे हैं. SRH अब 2026 की तैयारी में जुट चुका है, और इस मिशन के तहत क्लासेन जैसे बड़े नाम को छोड़ने का फैसला लिया जा रहा है.
सनराइजर्स हैदराबाद कथित तौर पर आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले हेनरिक क्लासेन से नाता तोड़ने की तैयारी में है. इस पूर्व दक्षिण अफ्रीकी स्टार को आईपीएल 2025 से पहले 23 करोड़ रुपये की भारी-भरकम कीमत पर रिटेन किया गया था, जिससे वह सबसे महंगे रिटेन खिलाड़ी बन गए. हालाँकि क्लासेन ने पिछले कुछ वर्षों में SRH के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन टीम इस स्टार को छोड़ने पर आमादा है, जिससे उनकी नीलामी राशि में भारी-भरकम राशि जुड़ जाएगी. क्रिकेट जानकार इसे काव्या मारन का मास्टर स्ट्रोक मान रहे है.
क्या SRH 2026 से पहले क्लासेन को रिलीज़ करेगा?
जिनके चौकों छक्कों पर कभी हैदराबाद की ओनर काव्या मारन तालियां बजाते नहीं थकती थी उसी “मिडल ऑर्डर का मरहम” माने जाने वाले क्लासेन को वो झटका देने को तैयार हैं. यानि दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज को सिर्फ कॉन्ट्रैक्ट खोने का नहीं, बल्कि उस भरोसे के टूटने का है, जो उन्होंने अपने दमदार स्ट्रोक्स से कमाया था. सूत्रों के अनुसार, एक सूत्र ने दावा किया है कि अगर SRH आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले क्लासेन को रिलीज़ करने का फैसला करता है, तो यह एक समझदारी भरा कदम होगा। सूत्र ने कहा कि प्रोटियाज़ स्टार को हटाकर, SRH एक मज़बूत तेज़ गेंदबाज़ी इकाई तैयार कर पाएगा और साथ ही अपने मध्य-क्रम की समस्याओं को भी ठीक कर पाएगा. हालांकि, सूत्र ने यह भी दावा किया कि एसआरएच आईपीएल 2026 मिनी-नीलामी में दक्षिण अफ्रीकी को कम कीमत पर वापस खरीदने की कोशिश भी कर सकता है, जो टीम और क्लासेन दोनों के लिए फायदेमंद हो सकता है.
हैदराबाद के लिए काम के रहे है क्लासेन
इस बात की ज़ोरदार चर्चा है और अगर SRH ऐसा करती है तो यह उनके लिए एक समझदारी भरा कदम हो सकता है. नीलामी में 23 करोड़ रुपये ज़्यादा लेकर जाने से उन्हें ज़रूरी कमियों को पूरा करने का एक अच्छा मौका मिलता है . एक धारदार गेंदबाज़ी आक्रमण तैयार करना और अपने मध्यक्रम को दुरुस्त करना. सूत्रों की मानें तो उनके पास दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी को लगभग 15 करोड़ रुपये में वापस पाने का भी अच्छा मौका हो सकता है और यह राशि उन्हें कुछ प्रभावी खरीदारी करने में मदद कर सकती है. क्लासेन आईपीएल 2023 से SRH का हिस्सा हैं. उन्होंने फ्रैंचाइज़ी के लिए खेले गए हर सीज़न में 400 रनों का आंकड़ा पार किया है. आईपीएल 2025 उनका सर्वश्रेष्ठ सीज़न था जहाँ उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक सहित 487 रन बनाए, और उनका औसत 44.27 रहा.