Last Updated:
India Women World Cup 2025 Champion: भारतीय महिला टीम ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराते हुए पहली बार ट्रॉफी अपने नाम की.
पहली बार वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनी भारतीय महिला टीम में एक-दो नहीं बल्कि 15 नगीने हैं. चलिए आपको इन वीरांगनाओं और उनके परिवार से मिलाते हैं, जिन्होंने हिंदुस्तान को आईसीसी महिला इवेंट का पहला खिताब जिताया.

टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर की उम्र 36 साल है. पंजाब के मोगा की रहने वाली हरमन की मां सतविंदर हाउस मेकर है जबकि पिता हरमंदर सिंह बास्केट बॉल के पूर्व प्लेयर हैं.

टीम की उपकप्तान और पोस्टर गर्ल स्मृति मंधाना 29 साल की हैं. बाएं हाथ की ओपनिंग बैटर स्मृति मुंबई की रहने वाली हैं. मां स्मिता होममेकर हैं तो पिता श्रीनिवास मंधाना बिजनेसमैन हैं.

वर्ल्ड कप से ठीक पहले टीम इंडिया में सिलेक्ट की गईं प्रतीका दिल्ली की रहने वाली हैं. पिता प्रदीप रावल ही उनके बचपन के कोच हैं. प्रदीप रावल अंपायर हैं. सेमीफाइनल से पहले वह इंजर्ज होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं थीं.

बीच वर्ल्ड कप में बुलाईं गईं शेफाली का घर हरियाणा के रोहतक में है. पिता संजीव वर्मा की ज्वेलरी की दुकान है तो मां परवीन घर संभालती हैं.

सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच विनिंग सेंचुरी ठोकने वाली जेमिमा रोड्रिग्ज के पिता इवान कोच हैं. मां लविता स्कूल में पढ़ाती हैं. जेमिमा मुंबई क्रिकेट नर्सरी की स्टूडेंट हैं.

भारत की विस्फोटक फिनिशर ऋचा का संबंध पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से है. पिता मनबेंद्र घोष पूर्व क्रिकेटर हैं तो माता स्वप्ना होममेकर है.

28 साल की दीप्ति वर्ल्ड कप 2025 की प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहीं. उत्तर प्रदेश के आगरा की रहने वाली दीप्ति खेल कोटा से डीएसपी भी हैं. जबरदस्त बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटटेकर स्पिनर है.

25 साल की ऑलराउंडर अमनजोत कौर भी चंडीगढ़ की रहने वाली हैं. मां गृहिणी हैं और पिता लकड़ी की ठेकेदारी करते हैं.

मध्यप्रदेश के छतरपुर के घुवारा की रहने वाली क्रांति गौड़ 22 साल की हैं. मां नीलम गृहिणी हैं. पिता मुन्ना गौड़ पुलिस आरक्षक है. वर्ल्ड कप में क्रांति ने छह मैच में नौ विकेट लिए हैं.

राधा यादव ने फाइनल में सॉलिड गेंदबाजी की. 25 साल की राधा का परिवार मूलत: उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, लेकिन लंबे वक्त से घर मुंबई में है.