खरगोन में बैकुंठ चतुर्दशी पर कुंदा नदी तट जगमग हुआ: हजारों महिलाओं ने की आरती, नर्मदा किनारे दीपदान किया – Khargone News

खरगोन में बैकुंठ चतुर्दशी पर कुंदा नदी तट जगमग हुआ:  हजारों महिलाओं ने की आरती, नर्मदा किनारे दीपदान किया – Khargone News


खरगोन में बैकुंठ चतुर्दशी के अवसर पर कुंदा नदी के तट पर दीपदान का आयोजन किया गया। मंगलवार देर शाम से रात तक नदी पूजा, अर्चना और महाआरती के धार्मिक कार्यक्रम हुए। इस दौरान विभिन्न घाटों पर 1000 से अधिक महिलाओं ने काकड़ आरती की।

.

शहर के अलावा, कई श्रद्धालु परिवार सहित दीप प्रज्वलित करने नर्मदा तट पर भी पहुंचे। नर्मदा के दक्षिणी क्षेत्र नावडातौड़ी, बड़गांव बलगांव, खल बुजुर्ग के साथ-साथ उत्तरी तट मंडलेश्वर और महेश्वर में भी दीपदान कर परिवार की समृद्धि की कामना की गई।

समाजसेवी नितिन मालवीया ने बताया खरगोन के कई परिवार नर्मदा किनारे दीपदान किया। इस दौरान संत और पंडितों के सान्निध्य में नर्मदा आरती में श्रद्धालु शामिल हुए।

इधर, शहर में इससाल देर तक हुई बारिश के कारण कुंदा नदी में जल प्रवाह तेज बना हुआ है। बैकुंठ चतुर्दशी और कार्तिक पूर्णिमा के आयोजनों को देखते हुए खरगोन नगर पालिका के सफाई अमले ने कुंदा नदी से जलकुंभी हटाई। साथ ही, घाटों पर सफाई अभियान चलाया और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की।

बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भी नदी किनारों पर दीपदान के आयोजन होंगे।



Source link