दतिया में ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क पर पुलिस का शिकंजा: चार आरोपी गिरफ्तार, लैपटॉप-मोबाइल सहित डिजिटल उपकरण जब्त – datia News

दतिया में ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क पर पुलिस का शिकंजा:  चार आरोपी गिरफ्तार, लैपटॉप-मोबाइल सहित डिजिटल उपकरण जब्त – datia News


दतिया शहर में चल रहे ऑनलाइन सट्टे के नेटवर्क पर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लैपटॉप, टैबलेट, मोबाइल फोन, वाईफाई सेटअप, बैंक पासबुक, चेकबुक और एटीएम कार्ड सहित भारी मात्र

.

टीआई धीरेंद्र मिश्रा ने बताया, पुलिस को सूचना मिली थी कि झांसी बायपास रोड स्थित रंगमहल गार्डन के पीछे वाली कॉलोनी में गोलू वर्मा के मकान में कुछ लोग ऑनलाइन सट्टा खेल रहे हैं। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी, जहां चार व्यक्ति डिजिटल उपकरणों के माध्यम से सट्टा खेलते हुए पाए गए।

पुलिस ने मौके से 1 लैपटॉप, 1 टैबलेट, 11 मोबाइल (विभिन्न कंपनियों के), 1 वाईफाई सेटअप, 1 हिसाब-किताब की कॉपी, 5 बैंक पासबुक, 4 चेकबुक, 4 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है। रिमांड अवधि में पुलिस उनसे पूछताछ कर उनके अन्य सहयोगियों और सट्टे में प्रयुक्त बैंक खातों व सिम कार्डों की जानकारी जुटा रही है।

यह आरोपी हुए गिरफ्तार

  • प्रिंस चौरसिया पिता सतगुरु चौरसिया (19) निवासी पंचशील नगर न्यू मार्केट भोपाल
  • निहाल पिता सीताराम प्रजापति (20) निवासी पंचवटी कालोनी दतिया गेट बाहर झांसी (यूपी)
  • आकाश पिता बल्ली प्रजापति (24) निवासी बर की सराय मोहल्ला वार्ड नंबर 15 दतिया
  • शाहरुख पिता सलीम खान (30) निवासी रजनी विहार कालोनी ईदगाह दतिया



Source link