देवास कलेक्टर ने दो पटवारियों को किया निलंबित: 17 कर्मचारियों की सैलरी रोकी, सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण न करने पर कार्रवाई – Dewas News

देवास कलेक्टर ने दो पटवारियों को किया निलंबित:  17 कर्मचारियों की सैलरी रोकी, सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण न करने पर कार्रवाई – Dewas News



देवास कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का निराकरण न करने पर बड़ी कार्रवाई की है। इसमें दो पटवारियों को निलंबित किया गया है, जबकि 17 कर्मचारियों की सैलरी रोकी गई है। एक कर्मचारी की वेतन वृद्धि भी रोकी गई है। इसके अलावा, तहसीलदार संजय गर्

.

50 दिन से अधिक पुरानी 690 शिकायतें लंबित

यह कार्रवाई गत दिवस कलेक्टर की अध्यक्षता में राजस्व विभाग की सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक के बाद की गई। बैठक में 50 दिन से अधिक पुरानी 690 शिकायतें लंबित पाई गईं। अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही के कारण ये शिकायतें संतोषजनक ढंग से बंद नहीं हो पाई थीं, भले ही कुछ का निराकरण कर दिया गया था।

दो पटवारी निलंबित, एक कर्मचारी की वेतन वृद्धि रोकी

कार्रवाई के तहत, पटवारी उदयनगर पिंकी मुजाल्दे और पटवारी उदयनगर जयंत मलिक को निलंबित किया गया है। सहायक ग्रेड-03 उदयनगर के फ्रांसिस सुल्या की एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी गई है।

17 कर्मचारियों का वेतन काटा गया

एईजीएम सोनकच्छ संदीप पाटीदार, एईजीएम टोंकखुर्द वंदना रंगवाल, पटवारी टोंकखुर्द मनीष शर्मा, पटवारी मनोज बड़ोदिया, पटवारी बागली महेंद्र चौहान, पटवारी हाटपीपल्या सुदर्शन कजरे, पटवारी सोनकच्छ संदीप रावत, पटवारी देवास शैलेंद्र साहू, राजस्व निरीक्षक देवास रोनक गुप्ता, पटवारी कुमारिया सुनील सोलंकी, पटवारी टोंकखुर्द शंकरलाल पंड्या, पटवारी टोंकखुर्द सुरेश बघेल, पटवारी सिंगावदा विजय तोमर, स्टेनोटाइपिस्ट बागली आयुषी बड़गोत्या और पटवारी कानकुंड प्रियंका दोषी का दो-दो दिन का वेतन काटा गया है।

वहीं, पटवारी सोनकच्छ नरेंद्र सेंधव और प्रभारी राजस्व निरीक्षक सोनकच्छ छीतर सिंह बघेल का एक-एक दिन का वेतन काटा गया है। इसके अतिरिक्त, पटलावदा के कोटवार देवकरण पर जांच बैठाकर उनकी सेवा भूमि वापस लेने और उन्हें पद से हटाने के आदेश दिए गए हैं।



Source link