दे सीटी और ताली…खुद यशस्वी भी शर्माए, जाली तोड़कर मिलने को बेकाबू थे फैंस

दे सीटी और ताली…खुद यशस्वी भी शर्माए, जाली तोड़कर मिलने को बेकाबू थे फैंस


Last Updated:

Yashasvi Jaiswal: सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला की तैयारी पुख्ता करता हुए 16वां प्रथम श्रेणी शतक लगाया, लेकिन मुंबई की टीम राजस्थान के खिलाफ ड्रॉ रहे रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी के मैच में एक ही अंक बना सकी.

यशस्वी जायसवाल का जयपुर में क्रेज

जयपुर: वैसे तो यशस्वी जायसवाल मुंबई के क्रिकेटर हैं, लेकिन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने के चलते वह जयपुर के भी लोकल ब्वॉय है. ऐसे में जब यह ‘लोकल ब्वॉय’ अपने घरेलू क्राउड के बीच पहुंचे तो उन्हें ऐसा वेलकम मिला, जिसकी शायद जायसवाल ने भी नहीं की होगी.

दरअसल, 14 नवंबर से शुरू हो रही साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारियों को पुख्ता करने के लिए यशस्वी जायसवाल रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं. राजस्थान के खिलाफ ड्रॉ पर खत्म हुए इस चार दिवसीय मैच में यशस्वी ने पहली पारी में 67 और दूसरी पारी में 156 रन बनाए.



Source link