दो दिन में सुधरेगा शास्त्री ब्रिज का ‘गड्ढा’: जीएसआईटीएस और नगर निगम इंजीनियर्स की बताई तकनीक से सुधारेंगे, फुटपाथ भी सुधरेगा – Indore News

दो दिन में सुधरेगा शास्त्री ब्रिज का ‘गड्ढा’:  जीएसआईटीएस और नगर निगम इंजीनियर्स की बताई तकनीक से सुधारेंगे, फुटपाथ भी सुधरेगा – Indore News


नगर निगम के जनकार्य प्रभारी राजेंद्र राठौर ने जीएसआईटीएस और नगर निगम के इंजीनियर्स के साथ ब्रिज का निरीक्षण किया।

इंदौर के शास्त्री ब्रिज का एक टुकड़ा धंसने के बाद हरकत में आए नगर निगम ने सोमवार को भी यहां काम जारी रखा। जीएसआईटीएस और नगर निगम के इंजीनियर के साथ जनकार्य प्रभारी राजेंद्र राठौर ने ब्रिज का निरीक्षण किया। राठौर ने कहा कि शास्त्री ब्रिज में किसी तरह क

.

हमने ब्रिज के सुधार कार्य के लिए 40 लाख रुपए मंजूर किए हैं। इस मामले में आज जीएसआईटीएस और नगर निगम के इंजीनियर्स ने ब्रिज का निरीक्षण किया है। उनके कहे अनुसार हम गड्ढे की मिट्‌टी को वापस निकाला है। वहां नए ढंग और तकनीक से गड्ढे का भराव करेंगे। दो दिन में यह काम पूरा करेंगे। इसके अलावा भी ब्रिज पर जहां हमें लगेगा, वहां सुधार करेंगे।

राठौर ने कहा कि जहां गड्ढा हुआ है, वहां 25 से 30 साल पुरानी स्लैब थी, वो सड़ गई थी। इस कारण वहां गड्ढे हो गए थे। जहां गड्ढा हुआ है, वहां चाय की दुकान थी, उसे हटा दिया गया है। ब्रिज पर कई लोग वहां बैठे लोगों को खाना दे जाते हैं। इस वजह से भी चूहे आते हैं। ब्रिज का पानी निकलने के लिए बनाए गए होल (वी पोल) में भी चूहों ने बिल बना लिए हैं। ब्रिज के फुटपाथ को भी नए ढंग से बनाएंगे।

ऐसे फिर से भरेंगे गड्ढा

  • रविवार को जो मिट्‌टी डाली थी, उसे फिर से निकाल रहे हैं।
  • मिट्‌टी की जगह डस्ट भरेंगे।
  • इस डस्ट को पानी से जमाएंगे।
  • आठ इंच की स्लैब बनाकर सरिये लगाएंगे।
  • इसके बाद पेस्ट कंट्रोल के साथ गड्ढे का भराव करेंगे ताकि चूहे दोबारा बिल नहीं बना सकेंगे और ना ही यह जगह फिर से बैठेगी।

इंजीनियर्स के साथ निरीक्षण करने पहुंचे राठौर ने कहा कि यहां पेस्ट कंट्रोल भी किया जाएगा। करीब आठ महीने पहले भी इस तरह की समस्या आई थी। इस बार हम पेस्ट कंट्रोल करके ब्रिज के क्षतिग्रस्त हिस्सों को पूरी तरह से ठीक करेंगे।

राजेंद्र राठौर ने बताया कि मामले में जब इंजीनियरों से पूछा और उनसे रिपोर्ट ली और ब्रिज की तीनों भुजाओं को देखा तो पता चला कि यशवंत टॉकीज की भुजा की ओर बड़ी संख्या में रिक्शा खड़े रहते हैं। जिसके कारण लोग भी वहां खड़े रहते हैं। कई भिक्षुक भी यहां रहते हैं। ऐसे में कई दानदाता उन्हें भोजन, खाद्य सामग्री देते हैं। इसके बाद भिक्षुक खाने के बाद खाद्य सामग्री वहीं पटक देते हैं, जिसके कारण गंदगी तो होती ही है कि इसके कारण चूहे हैं।

शास्त्री ब्रिज पर रविवार को रोड किनारे का एक हिस्सा अचानक धंस गया, यहां एक गड्ढा हो गया।

शास्त्री ब्रिज पर रविवार को रोड किनारे का एक हिस्सा अचानक धंस गया, यहां एक गड्ढा हो गया।

घटनाक्रम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें

ये खबर भी पढ़ें…

इंदौर में चूहों ने खोद दी शास्त्री ब्रिज की मिट्‌टी

शास्त्री ब्रिज पर रोड किनारे से धंस गया।

शास्त्री ब्रिज पर रोड किनारे से धंस गया।

इंदौर के पुराने और व्यस्त शास्त्री ब्रिज पर रविवार को रोड किनारे का एक हिस्सा अचानक धंस गया। जिससे यहां एक गड्ढा हो गया। गांधी प्रतिमा से शास्त्री मार्केट की ओर जाने वाली लेन में 5 फीट गहरा और करीब 6 फीट लंबा गड्ढा हो गया था। पूरी खबर पढ़ें…



Source link