भारत निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश के 16 नगर पालिका निगम आयुक्तों को अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। आयोग ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। बुरहानपुर नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव भी अब अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप म
.
आयुक्त श्रीवास्तव बुरहानपुर शहरी क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) से संबंधित कार्यों की देखरेख करेंगे। उन्होंने बताया कि आयोग ने शहरी क्षेत्रों के लिए यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजीव कुमार झा ने जिन 16 नगर पालिका निगमों के आयुक्तों को अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी बनाया है, उनमें बुरहानपुर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, मुरैना, रीवा, सतना, सिंगरौली, सागर, उज्जैन, देवास, खंडवा, रतलाम, कटनी और छिंदवाड़ा शामिल हैं। यह नियुक्तियां विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 की अवधि के लिए की गई हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 का कार्य प्रारंभ हो चुका है। नव नियुक्त अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी एसआईआर के कार्यों में सहयोग प्रदान करेंगे। उनकी नियुक्ति लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 13 के तहत की गई है।