बड़वानी में आदिवासी परिवार का धर्मांतरण: बीमारी ठीक करने का झांसा देकर किया ब्रेन वॉश; राज्यसभा सांसद कार्यालय में शिकायत – Barwani News

बड़वानी में आदिवासी परिवार का धर्मांतरण:  बीमारी ठीक करने का झांसा देकर किया ब्रेन वॉश; राज्यसभा सांसद कार्यालय में शिकायत – Barwani News


बड़वानी में एक आदिवासी परिवार का ईसाई धर्म में धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया है। परिवार पर बीमारी ठीक करने का झांसा देकर धर्म बदलने का दबाव बनाया गया। एक समाजसेवी ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

.

राजपुर तहसील के टेमला गांव निवासी प्यार सिंह ने समाजसेवी संजय गुप्ता के साथ राज्यसभा सांसद के कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। प्यार सिंह ने बताया कि सुरेश नामक युवक और चंडीगढ़ के कुछ लोगों ने मिलकर उसका और उसके परिवार का धर्म परिवर्तन कराया।

प्यार सिंह के अनुसार, सुरेश और अनिल ने पहले उससे दोस्ती बढ़ाई और फिर उसे चंडीगढ़ के अपने दोस्तों से मिलवाया। उस पर लगातार उनसे मिलने का दबाव बनाया गया। उसे बीमारी ठीक करने का हवाला देकर ईसाई धर्म अपनाने और ‘ईशू’ की पूजा करने के लिए मजबूर किया गया।

आदिवासी प्यार सिंह।

प्यार सिंह ने आरोप लगाया कि उसे बातों में फंसाकर ईसाई धर्म अपनाने और हिंदू धर्म छोड़ने का दबाव बनाया गया। उसे कुछ जगहों पर ले जाकर धर्मांतरण कराया गया और पैसे देने का वादा किया गया। उसने बताया कि जब वह बीमार था, तो उसे डॉक्टर के पास जाने से मना किया गया और केवल ‘ईशू’ की पूजा करने को कहा गया।

आरोपियों ने उसे बड़ी बीमारी ठीक होने और घर और पैसे देने का आश्वासन दिया था। प्यार सिंह के मुताबिक, उसे टेमला बुजुर्ग में एक घर भी दिया गया है, जबकि पहले वे हटपला गांव में रहते थे। अब वह अपने हिंदू धर्म में वापस लौटना चाहता है, लेकिन उस पर जबरन दबाव बनाया जा रहा है।

संजय गुप्ता।

संजय गुप्ता।

भोले-भाले आदिवासियों का करा रहे धर्म परिवर्तन

समाजसेवी संजय गुप्ता ने प्यार सिंह की मदद की और उन्हें राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी से मिलवाने ले गए। हालांकि, सांसद भोपाल दौरे पर होने के कारण मुलाकात नहीं हो सकी। संजय गुप्ता ने भोले-भाले आदिवासी लोगों का धर्म परिवर्तन कराने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में कुछ लोग इस आदिवासी क्षेत्र में धर्मांतरण में लगे हुए हैं, जो कि गलत है।

भोले भाले लोगों को बीमारी और धन का लालच देकर उनसे धर्मांतरण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस आदिवासी परिवार को बीमारी और धन का लालच देकर उनसे धर्मांतरण कराया गया। इस क्षेत्र का आदिवासी हिन्दू है हिन्दू धर्म को मानता है उनके साथ इस तरह से दबाव बनाकर धर्म परिवर्तन करना गलत है।



Source link