Last Updated:
ICC Women’s World cup Prize Money: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 का खिताब जीतने के बाद हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम के लिए आईसीसी और बीसीसीआई ने अपनी तिजोरी खोल दी है. आईसीसी और बीसीसीआई को मिलाकर टीम इंडिया कुल 91 करोड़ रुए दिए गए हैं. वहीं टूर्नामेंट में अंतिम स्थान पर रहने वाली पाकिस्तानी टीम भी मालामाल हुई है.
नई दिल्ली: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वनडे विश्व कप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. टीम इंडिया ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराया. महिला क्रिकेट के 52 सालों के इतिहास में ये पहली बार है जब टीम इंडिया विश्व चैंपियन बनी है. इसके साथ ही भारतीय महिला टीम के लिए आईसीसी और बीसीसीआई ने अपनी तिजोरी खोल दी. टीम इंडिया को इनाम के रूप में करोड़ों की रकम मिली है. सिर्फ भारतीय टीम ही नहीं, टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले सभी टीमों पर पैसों पर बारिश हुई है, जिसमें पाकिस्तान भी शामिल है.
भारतीय टीम को मिले हैं 91 करोड़ रुपए
भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व चैंपियन बनने पर कुल 91 करोड़ रुपए मिले हैं. इसमें विनिंग प्राइज मनी 4.48 मिलियन अमेरिकी डॉलर जो लगभग 40 करोड़ रुपए है. ये राशि आईसीसी की तरफ से दी गई. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया को 51 करोड़ रुपए नकद इनाम देने की घोषणा की है. इसके अलावा रनरअप रहने वाली साउथ अफ्रीकी टीम को आईसीसी की तरफ से कुल 20 करोड़ रुपए मिले हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, नॉकआउट स्टेज में पहुंचने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को भी मोटी रकम दी गई है.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी हुई मालामाल
आईसीसी महिला वनडे विश्व कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भी हिस्सा लिया था. पाकिस्तानी टीम ने अपने सभी मैच श्रीलंका के कोलंबो में खेला, लेकिन टूर्नामेंट में उसके भी मुकाबले में जीत मिली. हालांकि, इसके बावजूद पाकिस्तान की टीम को करोड़ों रुपए की रकम दी गई है. पाकिस्तान को टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए आईसीसी की तरफ से गारंटी रकम के तौर पर 2.20 करोड़ रुपए मिले. ये राशि टूर्नामेंट में खेलने वाली हर टीम के लिए पहले से तय थी. इसके अलावा उसके सात में से 3 मैच का नतीजा नहीं निकल पाया, जिसके कारण उनसे तीन अंक हासिल करने के लिए 2.20 करोड़ से कुछ अतिरिक्त पैसे भी मिले हैं.
123 करोड़ था इनाम की कुल राशि
बता दें कि आईसीसी महिला वनडे विश्व के लिए इनाम की कुल राशि 123 करोड़ रुपए थी. इसमें विजेता और उप विजेता के अलावा सेमीफाइनल में हारने वाली टीम के लिए अलग-अलग पुरस्कार तय किए गए थे. सेमीफाइनल में हारने वाली ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को 1.12 मिलियन डॉलर यानी करीब 10-10 करोड़ रुपए मिले हैं. साल 2022 वनडे विश्व कप से इस बार इनाम की राशि 300 प्रतिशत अधिक थी.
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें