मंदसौर में सिंहस्थ 2028 की तैयारियां तेज: कलेक्टर ने की समीक्षा, सभी विभागों को समय पर निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश – Mandsaur News

मंदसौर में सिंहस्थ 2028 की तैयारियां तेज:  कलेक्टर ने की समीक्षा, सभी विभागों को समय पर निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश – Mandsaur News


मंदसौर में आगामी सिंहस्थ महापर्व की तैयारियों को लेकर जिला स्तर पर निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आज (मंगलवार) जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर अदिती गर्ग ने की। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत अनुकूल जैन, पीआईयू, पीडब्ल्यूडी

.

कलेक्टर ने बैठक में कहा कि सिंहस्थ का अवसर जिले के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे समयबद्ध रूप से निर्माण कार्य पूरे करें, ताकि आमजन और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। इन कार्यों को सिंहस्थ मद और विभागीय मद के माध्यम से पूरा किया जाएगा। कलेक्टर ने सभी विभागों को अपने निर्माण कार्यों की डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट), टेंडर प्रक्रिया और अन्य संबंधित कार्रवाई शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

सिंहस्थ निर्माण कार्यों के अंतर्गत जिले में कई प्रमुख कार्य किए जाएंगे। इनमें भगवान पशुपतिनाथ मंदिर से महू-नीमच रोड तक शिवना पथ का निर्माण, शिवना तट पर घाट निर्माण एवं सौंदर्यीकरण, पशुपतिनाथ मंदिर से नालछा माता बायपास मार्ग तक सिंहस्थ पथ का निर्माण, दुधाखेड़ी माताजी मंदिर में भक्त निवास का निर्माण शामिल है।

इसके अतिरिक्त, गरोठ-बोलिया मार्ग पर पोलाडुंगर से भानपुरा तक सड़क निर्माण, कालाखेड़ा से पोलाडुंगर ढाबला गुर्जर तक टू-लेन सड़क निर्माण, मेलखेड़ा, चंदवासा, धर्मराजेश्वर मार्ग का टू-लेन चौड़ीकरण, मंदसौर में बस टर्मिनल का निर्माण, मंदसौर विश्राम भवन परिसर में 20 कक्षों वाले विश्राम भवन का निर्माण भी प्रस्तावित है।

शिवना नदी पर नया ब्रिज निर्माण, भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में भक्त निवास गृह निर्माण, शहर में डिवाइडर निर्माण एवं स्ट्रीट लाइट व्यवस्था, गांधी सागर में सर्वसुविधायुक्त प्रतीक्षालय, रिसोर्स सेंटर एवं कार्यालय का निर्माण, मल्टी लेवल पार्किंग के साथ मंदसौर शहर में गीता भवन, दो स्वागत द्वार एवं कूलिंग कॉरिडोर हरित पथ का निर्माण कार्य भी किए जाएंगे।

बैठक में नगर पालिका को तेलिया तालाब में पर्यटकों के लिए बोटिंग सुविधा शुरू करने के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने जोर देकर कहा कि सिंहस्थ से पहले सभी कार्यों के निर्माण में समय-सीमा का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को उत्तम व्यवस्थाएं मिल सकें।

देखिए तस्वीरें…



Source link