Last Updated:
महिला वनडे विश्व कप में चैंपियन बनने वाली भारतीय क्रिकेट टीम का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ है. टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने विनिंग फोटो पर अपना ऑटोग्राफ दिया. इसके अलावा कप्तान और कोच ने केक काटकर जीत का जश्न मनाया. इस दौरन एयरपोर्ट में खिलाड़ियों के लिए फैंस में गजब उत्साह देखने को मिला.
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में चैंपियन बनने के बाद भारतीय टीम का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ. भारत की महिला टीम पहली बार विश्व चैंपियन बनी हैं.

एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद भारतीय महिला टीम की सभी खिलाड़ियों ने विनिंग फोटो पर अपना ऑटोग्राफ भी दिया.

टीम इंडिया के खिलाड़ी जब रवाना हो रहीं थी तो उनके प्लेन के आगे सम्मान में कारों का एक काफिला चल रहा था. सबसे आगे वाली कार पर तिरंगा भी लगा हुआ था.

भारतीय टीम की स्टार खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स का एयरपोर्ट पर गजब का स्वैग देखने को मिला. जेमिमा ने टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल में बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी.

भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी जब एयरपोर्ट पर पहुंचीं तो वह मौजूद लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला. एयरपोर्ट स्टाफ ने खिलाड़ियों को फूल देकर उनका स्वागत किया.

भारतीय टीम की स्टार ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना के लिए एयरपोर्ट पर एक अलग क्रेज था. मंधाना ने भी फैंस को निराश नहीं किया और उन्होंने सबका अभिवादन स्वीकार किया.