झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना ने मंगलवार को रम्भापुर की बहुउद्देश्यीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था (बीपैक्स रम्भापुर) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान खाद और राशन वितरण में कई अनियमितताएं पाई गईं, जिसके बाद कलेक्टर ने संबंधितों को नोटिस जारी करने और विस्त
.
कलेक्टर ने राशन वितरण की ली जानकारी
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने राशन वितरण की स्थिति की जानकारी ली, जो 94.31 प्रतिशत बताई गई। उन्होंने खाद लेने आए कृषक रमेश डामोर से भी बात की, जिन्होंने 1100 रुपए की पर्ची कटाई थी। इसकी ऑनलाइन एंट्री न मिलने पर कलेक्टर ने असंतोष व्यक्त किया।
कलेक्टर ने उपस्थित कृषकों से एनपीके उर्वरक के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए कहा। उन्होंने भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत उनके पंजीयन और खरीदी की जानकारी भी ली। कृषकों ने बताया कि उन्होंने अपनी फसलें मेघनगर मंडी में बेची हैं।
खाद के पीओएस मशीन और भौतिक वितरण में मिला अंतर
पैक्स सेल्समैन की अनुपस्थिति और खाद और बाकी अनाज के स्टॉक की अद्यतन स्थिति प्रस्तुत न किए जाने पर भी कलेक्टर ने नाराजगी जताई। ऑपरेटर ने बताया कि पैक्स में लगभग 2700 कृषक पंजीकृत हैं, जिनमें से 2100 से अधिक डिफॉल्टर हैं।
कृषकों से ली गई राशि और पर्चियों की व्यवस्थित ऑनलाइन प्रविष्टि न होने पर कलेक्टर ने संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए।
जांच में पाया गया कि खाद के पीओएस मशीन और भौतिक वितरण में अंतर था, जिसमें पीओएस पर कम वितरण दर्ज था जबकि भौतिक रूप से अधिक वितरण किया गया था। इसी तरह, राशन वितरण में भी अनियमितता मिली, जहां पीओएस मशीन और स्टॉक में भिन्नता पाई गई। खाद और राशन दोनों के वितरण और स्टॉक की पंजी अद्यतन स्थिति में नहीं थी।
सोसाइटी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश
इन अनियमितताओं के मद्देनजर, कलेक्टर ने सोसाइटी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए। उन्होंने नायब तहसीलदार और जेएसओ को संयुक्त रूप से निरीक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने को भी कहा।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) थांदला महेश मंडलोई और नायब तहसीलदार मेघनगर श्रीमती मृदुला सचवानी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।