Last Updated:
PAK vs SA ODI Series Live Streaming: पाकिस्तान की क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में नए कप्तान की अगुआई में उतरेगी. सलमान अली आगा की कप्तानी में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका से 3 मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से जीती थी. अब दोनों टीमें वनडे में भिड़ेंगी. तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे मंगलवार (4 नवंबर) को खेला जाएगा. वनडे सीरीज के मुकाबलों की लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग भारत में कहां देख सकते हैं. आइए जानते हैं.
नई दिल्ली. पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत मंगलवार से हो रही है.दोनों टीमें 4 नवंबर को पहले वनडे में फैसलाबाद में भिड़ेंगी.पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी करेंगे वहीं दक्षिण अफ्रीका के कप्तान मैथ्यू ब्रिट्जे होंगे. दोनों टीमें जब टी20 सीरीज में टकराई थीं, उस समय दोनों के कप्तान अलग थे. अब टी20 सीरीज में भी दोनों टीमों के कप्तान अलग अलग हैं. पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका से टी20 सीरीज 2-1 से जीती थी. तक पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा था वहीं दक्षिण अफ्रीका की कमान डेवोन फरेरा के हाथों में थी.
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका (Pakistan vs South Africa ODI) के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज के मुकाबलों की लाइव टेलीकास्ट भारत में नहीं देख पाएंगे. इसका लाइव प्रसारण भारत में किसी टीवी चैनल पर नहीं होगा. हालांकि लाइव स्ट्रीमिंग को आप यूट्यूब चैनल स्पोर्ट्स टीवी (Sports TV) पर देख सकते हैं. इस मुकाबले में टॉस दोपहर 3 बजे होगा जबकि मुकाबले में पहली गेंद भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3:30 बजे फेंकी जाएगी. वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों में कई स्टार खिलाड़ियों की वापसी हो रही है. पाकिस्तान की टीम में मोहम्मद रिजवान जैसे धाकड़ खिलाड़ी की वापसी हुई है जिनसे पिछले महीने वनडे की कप्तानी छीन ली गई थी.
पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे आज.
बाबर-रिजवान पर होगी निगाहें
बाबर आजम ने टी20 सीरीज में एक अर्धशतक जड़कर लय में आने के संकेत दिए थे. बाबर की लंबे समय बाद टी20 टीम में वापसी हुई थी. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच चुके बाबर वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे. रिजवान भी अपनी बैटिंग से आलोचकों का मुंह बंद करना चाहेंगे. दक्षिण अफ्रीकी की टीम में विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक जैसा स्टार खिलाड़ी शामिल है.
पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे की संभावित प्लेइंग 11
पाकिस्तान: सैम अयूब, बाबर आजम, मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), सलमान आगा, हसन नवाज, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी (कप्तान), हारिस रऊफ, नसीम शाह, अबरार अहमद.
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, टोनी डी जोरजी, मैथ्यू ब्रीत्ज़के (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, लिजाद विलियम्स, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें