Last Updated:
icc womens odi ranking भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की नवीनतम महिला एक दिवसीय रैंकिंग में दूसरे स्थान पर खिसक गई है लेकिन जेमिमा रोड्रिग्स नौ स्थान की छलांग लगाकर 10वें स्थान पर पहुंच गईं.
नई दिल्ली. वर्ल्ड कप जीतने के चंद दिनों बाद ही भारत की सबसे बड़ी स्टार बल्लेबाज को करारा झटका लगा. रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाने वाली स्मृति मंधाना का नंबर 1 सिंहासन अब दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज ने छीन लिया है. भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की नवीनतम महिला एक दिवसीय रैंकिंग में दूसरे स्थान पर खिसक गई है लेकिन जेमिमा रोड्रिग्स नौ स्थान की छलांग लगाकर 10वें स्थान पर पहुंच गईं.
दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट नवीनतम सूची में दो स्थान ऊपर चढ़कर पहले स्थान पर पहुंच गई हैं. सेमीफाइनल और फाइनल दोनों में शतक जड़ने के अपने अविश्वसनीय प्रदर्शन के बाद वोल्वार्ड्ट ने मंधाना को पीछे छोड़ दिया.
मंधाना का सिंहासन डोला, रोड्रिग्स ने रास्ता खोला
स्मृति को पीछे छोड़ने वाली वोल्वार्ड्ट ने टूर्नामेंट में 571 रन बनाए, जो किसी एक विश्व कप में सर्वाधिक रन का नया रिकॉर्ड है. इससे वह अपने करियर की सर्वोच्च रेटिंग 814 हासिल करने में सफल रही. भारत ने रविवार को खेले गए फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. नवी मुंबई में सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद शतक जड़कर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाली रोड्रिग्स ने अपने इस शानदार प्रदर्शन के दम पर शीर्ष 10 में प्रवेश किया, जबकि फोबे लिचफील्ड ने उसी मैच में शतक की बदौलत 13 स्थान की छलांग लगाकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 13वीं रैंकिंग (637) हासिल की. आस्ट्रेलिया की एलिस पेरी सातवें स्थान पर पहुंच गईं. उन्होंने न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन के साथ संयुक्त सातवां स्थान हासिल किया. डिवाइन पहले ही वनडे से संन्यास लेने की घोषणा कर चुकी है. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर भी चार स्थान ऊपर चढ़कर 14वें स्थान पर पहुंच गयीं.
दीप्ति का बढ़ा दबदबा
भारत की दीप्ति शर्मा विश्व कप फाइनल में 58 रन बनाने के अलावा पांच विकेट लेने के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ऑलराउंडर की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गई है. टूर्नामेंट में 22 विकेट लेने वाली ऑफस्पिनर ने पूरे टूर्नामेंट में बेहद सानदार प्रदर्शन किया जिसके लिए उनको प्लेयर आफ द टूर्नामेंट चुना गया. गेंदबाजी रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका की मारिजाने काप अब सोफी एक्लेस्टोन को शीर्ष स्थान से हटाने के करीब पहुंच गई हैं. उनके अब 712 रेटिंग अंक हो गए हैं.