शमी की वापसी की तारीख हुई तय, अपने घरेलू मैदान पर वो पहन सकते है टीम की जर्सी

शमी की वापसी की तारीख हुई तय, अपने घरेलू मैदान पर वो पहन सकते है टीम की जर्सी


Last Updated:

बंगाल रणजी टीम के खिलाडी अभिषेक पोरेल ने अभी तक मौजूदा सीजन के दोनों मैच मोहम्मद शमी के साथ खेले हैं. उन्होंने आगे बताया, “पिछले 2 मैचों में उन्होंने जो स्पेल किए हैं, वे बेहद असाधारण रहे हैं. दुनिया के कुछ चुनिंदा गेंदबाज ही इस तरह के स्पेल कर पाते हैं.

2 मैच में 15 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी की हो सकती है दक्षिण अफ्रीका के खिलाप वापसी

नई दिल्ली. टीम इंडिया के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी एक बार फिर मैदान पर वापसी की दहलीज़ पर खड़े हैं. लंबे समय तक चोट के चलते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहने के बाद शमी ने रणजी ट्रॉफी में अपने पुराने अंदाज़ में वापसी की है. उनकी धारदार गेंदबाज़ी और फिटनेस ने चयनकर्ताओं को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या अब उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज़ में मौका दिया जाना चाहिए. सूत्रों के मुताबिक, शमी ने ट्रेनिंग सत्रों में भी बेहतरीन रफ्तार और नियंत्रण दिखाया है, जिससे टीम मैनेजमेंट का भरोसा बढ़ा है.

हालांकि, उनकी संभावित वापसी के बीच चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर के साथ मतभेद की खबरें भी सामने आ रही हैं.  माना जा रहा है कि चयन नीति और टीम बैलेंस को लेकर दोनों के बीच राय अलग-अलग है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या शमी अपनी फिटनेस और प्रदर्शन के दम पर इन विवादों को पीछे छोड़ते हुए एक बार फिर टीम इंडिया की टेस्ट प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाते हैं. टीम का चयन 8 या 9 नवंबर को हो सकता है.

शमी की फिटनेस का फोबिया खत्म!

इस रणजी सीजन के पहले दो मैचों में लंबे स्पेल फेंकने और 15 विकेट लेने वाले शमी ने वैसे तो अपनी फिटनेस साबित कर दी है और उनके समर्थन में उनके टीम के साथ भी बेलने लगे है. अभिषेक पोरेल ने अभी तक मौजूदा सीजन के दोनों रणजी मैच मोहम्मद शमी के साथ खेले हैं. उन्होंने आगे बताया, “पिछले 2 मैचों में उन्होंने जो स्पेल किए हैं, वे बेहद असाधारण रहे हैं. दुनिया के कुछ चुनिंदा गेंदबाज ही इस तरह के स्पेल कर पाते हैं. जैसा उन्होंने उत्तराखंड के खिलाफ मैच में चौथे दिन की सुबह किया था. उनके उस स्पेल को देख समझ आ रहा था कि एक डोमेस्टिक और लीजेंड गेंदबाज में क्या अंतर होता है.”बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टूर से वापस आने पर भारत, दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगा. भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 14 नवंबर से शुरू होगी जिसका पहला मैच शमी के पसंदीदा मैदान ईडेन गार्डन पर खेला जाएगा.

शमी खुद बोले फिर बॉल बोली 

मोहम्मद शमी खुद कई बार कह चुके हैं कि उन्हें अब फिटनेस संबंधी कोई समस्या नहीं है, दुर्भाग्यवश चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी नहीं हुई है. कुछ समय पूर्व टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा था कि पूरी तरह फिट ना होने के कारण शमी का  टीम में चयन नहीं हुआ है.अजीत अगरकर के दावे के बाद शमी ने खुद मीडिया में आकर कहा था कि वो अनफिट होते तो रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए ना खेल रहे होते. शमी रणजी ट्रॉफी के 2 मैचों में अब तक 68 ओवर गेंदबाजी कर चुके हैं, लंबे गेंदबाजी स्पेल किए हैं. सबसे अधिक गौर करने वाली बात यह है कि सिर्फ 2 रणजी मैचों में उन्होंने 15 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने औसतन एक मैच में 34 ओवर फेंके हैं जो ये दर्शाता है कि वो मैच फिट है और दोबारा से भारतीय टीम के लिए हिट होने को बेकरार है.

homecricket

शमी की वापसी की तारीख हुई तय, अपने घरेलू मैदान पर वो पहन सकते है टीम की जर्सी



Source link