Last Updated:
Shahrukh Khan asked Rinku Singh wedding: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को उनके 60वें जन्मदिन पर बधाई दी. शाहरुख खान ने भी रिंकू को रिप्लाई करते हुए आभार व्यक्त किया. इसके साथ ही शाहरुख खान ने रिंकू से उनकी शादी के बारे में पूछ लिया. रिंकू की सांसद प्रिया सरोज से शादी होने वाली है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने 2 नवंबर को अपना 60वां जन्मदिन मनाया. इस खास मौके पर शाहरुख को देश-विदेश से खूब बधाईयां मिली. इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के सभी खिलाड़ियों ने भी शाहरुख को बर्थडे विश किया, जिसमें रिंकू सिंह भी हैं. रिंकू ने शाहरुख खान के तस्वीरों का एक कोलाज सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा, “अब तक का सबसे बेहतरीन! जन्मदिन मुबारक हो शाहरुख खान सर.”
हालांकि रिंकू सिंह को शाहरुख 2 नवंबर को रिप्लाई नहीं किया, लेकिन दो दिन बाद उन्होंने रिंकू को टैग करते हुए लिखा, “थैंक यू रिंकू, ढेर सारा प्यार, शादी कब है.” शाहरुख खान का रिंकू का ये रिप्लाई अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
प्रिया सरोज से होने वाली है रिंकू की शादी
बता दें कि रिंकू सिंह की प्रिया सरोज से शादी होने वाली है. रिंकू ने इसी साल 8 जून को प्रिया सरोज से लखनऊ में सगाई की थी. हालांकि रिंकू और प्रिया की शादी की डेट अभी फाइनल नहीं हुई है. प्रिया एक पॉलिटिशियन हैं. प्रिया उत्तर प्रदेश के मछली शहर से सांसद हैं. रिंकू सिंह से सगाई के बाद से ही प्रिया सरोज की शादी की खूब चर्चा हो रही है.
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें