बिलासपुर के नेता अमित बघेल द्वारा सिंधी समाज और उनके इष्ट देव भगवान श्री झूलेलाल पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सिंधी समाज में भारी आक्रोश है। सोमवार को सिंधी महापंचायत, सिंधु सोशल वेलफेयर सोसाइटी और सिंध व्यापार मंडल, दाल बाजार की ओर से एक प्रति
.
ज्ञापन में मांग की गई कि अमित बघेल पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। प्रतिनिधिमंडल में कमल माखीजानी, पीतांबर लोकवानी, दिलीप पंजवानी, ओमप्रकाश पारप्यानी, दिलीप गेही, गोपाल मोटवानी, संगीत पारप्यानी, सुभाष शामिल रहे।