सिवनी में अवैध गैस सिलेंडर कारोबार पर छापा: अधिकारियों ने दबिश देकर जब्त किए 23 सिलेंडर, लोगों से जानकारी देने की अपील – Seoni News

सिवनी में अवैध गैस सिलेंडर कारोबार पर छापा:  अधिकारियों ने दबिश देकर जब्त किए 23 सिलेंडर, लोगों से जानकारी देने की अपील – Seoni News



सिवनी में अवैध गैस सिलेंडर के कारोबार पर राजस्व और खाद्य विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की है। मंगलवार को ग्राम गोपालगंज में 23 अवैध गैस सिलेंडर जब्त किए हैं।

.

अवैध रूप से रखे 23 गैस सिलेंडर बरामद

यह कार्रवाई नागपुर रोड स्थित ग्राम गोपालगंज में शुभम शुक्ला के घर पर दोपहर के समय की गई। टीम ने मौके से अवैध रूप से रखे 23 गैस सिलेंडर बरामद किए। अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि अगर उन्हें कहीं भी इस तरह के अवैध गैस सिलेंडर के कारोबार की जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत इसकी सूचना दें।

सूचना पर टीम ने दबिश देकर की कार्रवाई

नायब तहसीलदार हिमांशु कौशल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक घर में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडरों की बिक्री और रिफिलिंग का काम किया जा रहा है। सूचना के आधार पर टीम ने दबिश दी और सिलेंडर जब्त किए। नियमानुसार आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।



Source link