सीहोर में कुत्तों ने हिरण के बच्चे पर हमला किया: ग्रामीणों ने बचाई जान, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू – Sehore News

सीहोर में कुत्तों ने हिरण के बच्चे पर हमला किया:  ग्रामीणों ने बचाई जान, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू – Sehore News


सीहोर जिले के अहमदपुर क्षेत्र के ग्राम गुंदी में एक नवजात हिरण का बच्चा कुत्तों के हमले में घायल हो गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने समय रहते समझदारी दिखाते हुए हिरण के बच्चे की जान बचाई और तुरंत वन विभाग को सूचना दी।

.

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को एक छोटा हिरण भटककर खेतों की ओर चला गया था। तभी वहां मौजूद आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। कुत्तों के काटने से हिरण का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।

ग्रामीणों ने दिखाई तत्परता

घटना देखकर ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और कुत्तों को भगाकर घायल हिरण को बचाया। इसके बाद ग्रामीण उसे अपने घर ले आए ताकि उसकी स्थिति संभाली जा सके। उन्होंने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी।

वन विभाग की टीम ने लिया हिरण को कब्जे में लिया

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम गुंदी गांव पहुंची। टीम ने घायल हिरण के बच्चे को अपने कब्जे में लिया और उसका प्राथमिक उपचार कराया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इलाज के बाद हिरण को स्वस्थ होने पर जंगल में छोड़ा जाएगा। गांव के लोगों की सतर्कता और त्वरित सूचना देने से एक मासूम हिरण की जान बच गई। वन विभाग ने भी ग्रामीणों के इस सहयोग की सराहना की है।

वन विभाग की टीम हिरण को अपने साथ ले गई, इलाज के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा



Source link