सुनील गावस्कर ने किया था प्रॉमिस, वर्ल्ड चैंपियन बनते ही जेमिमा बोलीं- अब पूरा करो

सुनील गावस्कर ने किया था प्रॉमिस, वर्ल्ड चैंपियन बनते ही जेमिमा बोलीं- अब पूरा करो


Last Updated:

Jemimah Rodrigues-Sunil Gavaskar: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स ने वनडे विश्व कप के नॉकआउट मैचों में कमाल कर दिया. खास तौर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में उनकी शतकीय पारी को दशकों तक याद रखा जाएगा. उनके इस दमदार प्रदर्शन से ही टीम इंडिया फाइनल में पहुंची और चैंपियन बनीं. वहीं अब चैंपियन बनने के बाद जेमिमा ने पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर से अपना वादा निभाने के लिए कह दिया है.

जेमिमा ने सुनील गावस्कर को याद दिलाया उनका वादा

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी वनडे विश्व का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया पहली बार विश्व चैंपियन बनी. फाइनल में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराया था. इस खिताबी जीत के लिए पूरी टीम ने अपनी जान लड़ाई. विश्व चैंपियन बनते ही टीम की स्टार खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स ने पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर से एक खास मांग कर दी है.

दरअसल जेमिमा ने अपने सोशल मीडिया पर एक छोटा सा वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में जेमिमा ने सुनील गावस्कर को मैसेज दिया कि वह गिटार बजाने के लिए तैयार हैं वे अपना वादा तो नहीं भूले हैं. जेमिमा ने इस वीडियो में बताया कि सुनील गावस्कर ने विश्व कप के दौरान उन्हें मैसेज किया था कि अगर जेमिमा वर्ल्ड चैंपियन बनती हैं तो वह उनके लिए गाना गाएंगे और जेमिमा गिटार प्ले करेंगी. ऐसे में अब जेमिमा ने लिटिल मास्टर को उनका प्रॉमिस याद दिलाया है.

View this post on Instagram





Source link