हारिस पर 2 मैच का बैन.. सूर्या पर भी जुर्माना, IND-PAK मैच की सजाओं का ICC ने किया ऐलान

हारिस पर 2 मैच का बैन.. सूर्या पर भी जुर्माना, IND-PAK मैच की सजाओं का ICC ने किया ऐलान


IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबलों में रोमांच के साथ खूब कंट्रोवर्सी देखने को मिली. कभी सूर्या के हैंड शेक, कभी हारिस रऊफ के इशारों तो अंत में ट्रॉफी पर बवाल देखने को मिला. अब महीनेभर बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने प्लेयर्स की सजाओं का ऐलान कर दिया है. हारिस रऊफ पर भारत के खिलाफ मैचों में अपने इशारों के लिए दो मैचों का बैन लगाया गया है. वहीं, टीम इंडिया के कप्तान सूर्या पर भी जुर्माना लगाया गया है.

 

Add Zee News as a Preferred Source




Source link