इस खेती में न कीटों का डर, न मौसम का कहर! इंटरनेशनल बाजार में फसल की डिमांड, कई किसान कर रहे मोटी कमाई

इस खेती में न कीटों का डर, न मौसम का कहर! इंटरनेशनल बाजार में फसल की डिमांड, कई किसान कर रहे मोटी कमाई


Last Updated:

Agri Tips: खेती में नुकसान की सबसे बड़ी वजह मौसम और कीटों का प्रकोप होती है, लेकिन अब किसान ऐसी फसलों की ओर रुख कर रहे हैं जो दोनों से पूरी तरह सुरक्षित हैं. औषधीय पौधों की खेती किसानों के लिए नई उम्मीद बनकर उभरी है, जहां तुलसी से लेकर लेमन ग्रास तक की डिमांड अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लगातार बढ़ रही है.

खेतों में अक्सर फसलों को पशुओं या कीट-पतंगों से नुकसान पहुंचना आम बात है, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है. लेकिन सोचिए अगर ऐसी खेती हो जो ना मौसम की मार झेले और ना ही कीटों का डर सहे तो ऐसे में किसानों के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं होगी.

सतना

जानकारों के अनुसार मेडिसिनल प्लांट्स यानी औषधीय पौधों की खेती किसानों के लिए बिना किसी जोखिम के लाखों की कमाई का रास्ता खोलती है. इनकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारी डिमांड रहती है, जिससे किसान न सिर्फ स्थानीय बल्कि वैश्विक बाजार से भी जुड़ सकते हैं.

satna

तुलसी, लेमन ग्रास, मेंथा, शतावर, मूसली और मोरिंगा जैसे औषधीय पौधों की मांग विश्व के कई देशों में लगातार बढ़ रही है. इनका उपयोग दवाओं, कॉस्मेटिक्स और हर्बल उत्पादों के निर्माण में किया जाता है.

satna

कृषि वैज्ञानिक मीनाक्षी वर्मा ने लोकल 18 से बातचीत में कहा कि औषधीय पौधों की खेती किसानों को चौतरफा लाभ देती है, जिसमें न कीटों का प्रकोप न मौसम की चिंता और न ही पशुओं के आतंक का डर.

satna

कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार इन पौधों की गंध और स्वाद ऐसा होता है कि न तो पशु इन्हें चरते हैं और न ही कीट इन पर हमला करते हैं. इससे फसलें सुरक्षित रहती हैं और उत्पादन में स्थिरता बनी रहती है.

satna

औषधीय फसलों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इनके लिए किसानों को बाजार तक जाने की जरूरत नहीं पड़ती. व्यापारी खुद खेतों और गांवों तक आकर खरीदारी करते हैं जिससे किसानों का समय और मेहनत दोनों बचते हैं.

satna

सतना जिले के ग्राम पवैया के किसान चंदन सिंह पिछले 25 साल से औषधीय फसलों की खेती कर रहे हैं. मेंथा, अश्वगंधा, तुलसी, लेमन ग्रास और सफेद मूसली जैसी फसलों से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाई है.

satna

औषधीय पौधों की खेती ने किसानों को गांव की सीमाओं से निकालकर ग्लोबल प्लेटफॉर्म तक पहुंचाया है. कम लागत, कम जोखिम और ज्यादा आमदनी ने इसे आधुनिक खेती का भविष्य बना दिया है.

homeagriculture

इस खेती में न कीटों का डर, न मौसम का कहर! इंटरनेशनल बाजार में फसल की डिमांड



Source link