कभी राहुल को किया था बेइज्जत, अब गोयनका का बड़ा कदम, SRH के EX कोच को बुलाया

कभी राहुल को किया था बेइज्जत, अब गोयनका का बड़ा कदम, SRH के EX कोच को बुलाया


Last Updated:

LSG को आईपीएल 2026 से पहले नया ग्लोबल क्रिकेट निदेशक मिल चुका है. मालिक संजीव गोयनका ने टॉम मूडी को टीम के इंटरनेशनल ऑपरेशंस की जिम्मेदारी सौंपी है.

टॉम मूडी

लखनऊ: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर टॉम मूडी को इस टी-20 लीग के अगले सीजन के लिए अपना ग्लोबल क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया.

आईपीएल में व्यापक अनुभव रखने वाले 60 वर्षीय मूडी सनराइजर्स हैदराबाद के दो बार मुख्य कोच रह चुके हैं. उन्होंने 2022 में ब्रायन लारा के मुख्य कोच बनने पर यह फ्रैंचाइजी छोड़ दी थी. एलएसजी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर मूडी की एक तस्वीर पोस्ट की जिसका शीर्षक है ‘अनुभव. दृष्टि. नेतृत्व कौशल. सुपर जायंट्स यूनिवर्स में आपका स्वागत है, टॉम मूडी.’



Source link