खरगोन जिले के कसरावद में बावड़ी चौक स्थित किराना दुकान में सोमवार देर रात चोरी हुई। चोर सामुदायिक भवन की छत से पहुंचा और मुख्य गेट के पास की दीवार तोड़कर दुकान में घुसा। सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि वह रात करीब 1:15 बजे आया और लगभग आधे घंटे तक अंदर रहा
.
फुटेज में चोर ने अपने सिर पर खाली साबुन का बॉक्स पहन रखा था, ताकि कैमरों में चेहरा दिखाई न दे। दुकान के अंदर उसने दुकानदार की टी-शर्ट और लोअर भी पहन ली।
काजू-बादाम और 4 हजार नकद ले गया दुकान से उसने सफेद थैली में काजू, बादाम, तेल, मिर्च और साबुन सहित खाद्य सामग्री भरी। साथ ही गल्ले से 4 हजार रुपए नकद भी चुराए। कुल करीब 20 हजार रुपए की चोरी बताई जा रही है।
चोर ने चेहरे पर रुमाल बांधकर बॉक्स से सिर ढक रखा था।
5 महीने में दूसरी और दो साल में छठी चोरी
दुकानदार नगिन धनोते के अनुसार, पिछले दो साल में दुकान में यह छठी चोरी है। मई में भी चोरी हुई थी। लगातार हो रही घटनाओं से व्यापारी समुदाय में नाराजगी है। पुलिस ने मौके का मुआयना कर आसपास पूछताछ की है। लेकिन घटना के 24 घंटे बाद भी चोर का कोई सुराग नहीं मिला है। दुकानदारों ने रात में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।