Last Updated:
Harmanpreet Kaur net worth: हरमनप्रीत कौर इस समय चर्चा में हैं. वह वर्ल्ड चैंपियन कप्तान बन चुकी हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने पहली बार महिला विश्व कप जीतकर इतिहास रचा है. वह वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने वाली सबसे उम्रदराज कप्तान बन गई हैं. उन्होंने 36 साल 239 दिन की उम्र में विश्व चैंपियन बनने का तमगा हासिल किया. क्रिकेट के मैदान पर चौका-छक्का लगाने वाली हरमनप्रीत कमाई के मामले में भी लगातार आगे बढ़ रही हैं.उनके पास पाटियाला में आलीशान बंगला है.
हरमनप्रीत कौर ने साल 2009 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दाएं हाथ के इस बैटर की नेटवर्थ लगभग 25 करोड़ है.हाल में दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हराकर महिला विश्व कप खिताब अपने नाम करने वाली हरमनप्रीत क्रिकेट के अलावा विज्ञापन से भी मोटी कमाई करती हैं. उनकी कमाई के कई स्त्रोत हैं. हरमन ने यहां तक पहुंचने के लिए खूब मेहनत की है. वह कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी के बाद भारत को विश्व कप खिताब दिलाने वाली तीसरी भारतीय कप्तान हैं.

हरमनप्रीत कौर ने क्रिकेट की दुनिया में कदम रखते ही अपनी पहचान बना ली. वह जल्द ही उस मुकाम पर पहुंच गईं जहां पहुंचने को दिग्गज तरसते हैं. उन्होंने साल 2017 के विश्व कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 115 गेंदों पर 171 रन की पारी खेलकर तहलका मचा दिया था. हरमनप्रीत की कप्तानी में भारतीय टीम कई बड़ी टीमों को मात देकर इतिहास कायम किया. उन्होंने विश्व कप फाइनल में शेफाली वर्मा से बॉलिंग कराकर सभी को हैरान कर दिया.

अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से विश्व के गेंदबाजों की होश उड़ाने वाली हरमनप्रीत कौर को बीसीसीआई से सालाना 50 लाख की सैलरी मिलती है. बीसीसीआई ने उन्हें अपने सालाना कॉन्ट्रेक्ट के ग्रेड ए में रखा है. इसके अलावा उन्हें एक टेस्ट मैच खेलने के लिए 15 लाख रुपये मिलते हैं वहीं एक वनडे खेलने को छह लाख मिलते हैं.एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने को हरमनप्रीत को 3 लाख रुपये मिलते हैं.

36 साल की हरमनप्रीत कौर को महिला प्रीमियर लीग (WPL) में खेलने को करोड़ों रुपये मिलते हैं. हरमप्रीत कौर डब्ल्यूपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलती हैं. उन्हें हर सीजन मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी की ओर से 1.80 करोड़ मिलते हैं. हरमनप्रीत विदेशी लीग में भी खेलकर मोटी कमाई करती हैं. वह महिला बिग बैश लीग, वुमेंस टी20 चैलेंज, द हंड्रेड, किया सुपर लीग जैसे फ्रेंचाइजी के लिए भी क्रिकेट खेल चुकी हैं. इन विदेशी लीग्स से भी मोटी कमाई कर चुकी हैं.

हरमनप्रीत भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान होने के साथ साथ पंजाब पुलिस में पुलिस उपधीक्षक (DSP) के पद पर तैनात हैं.पंजाब पुलिस में डीएसपी की बेसिक सैलरी 53100 रुपये लेकर 167800 रुपये के बीच है.उन्हें भी इसी के बीच सैलरी मिलती होगी. इसके अलावा अन्य भत्ते अलग से मिलते हैं.इससे उनकी नेट वर्थ में बढ़ोतरी हो रही है.

दाएं हाथ की बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर कई बड़े ब्रैंड का विज्ञापन भी करती हैं. इन विज्ञापन से वह मोटी कमाई करती हैं. रिपोर्ट के मुताबिक वह हर साल विज्ञापन से 40-50 रुपये की कमाई करती हैं. वह एक विज्ञापन के करीब 10 से 12 लाख चार्ज करती हैं.

हरमनप्रीत कौर जिन कंपनियों की विज्ञापन करती हैं उनमें प्यूमा, टाटा सफारी, एचडीएफसी लाइफ, आईटीसी, बूस्ट, सीएट, जयपुर रग्स, द ओमेक्स स्टेट और एशियन पेंट्स आदि शामिल हैं.

हरमनप्रीत कौर पटियाला में अपनी फैमिली के साथ रहती हैं. उनकी शादी अभी नहीं हुई है.पटियाला में उनका एक आलीशान बंगला है जबकि मुंबई में भी उनका एक घर है. साल 2013 में हरमन ने मुंबई में लग्जरी घर खरीदा था.

हरमनप्रीत कौर लग्जरी गाड़ियों की बहुत शौकिन हैं. उन्हें बाइक चलाना भी बहुत पसंद है. हरमनप्रीत के पास बाइक में हार्ले डेविडसन जैसी महंगी और लग्जरी बाइक है जबकि विंटेज जीत सहित कई कार की भी वह सवारी करती हैं.