90s की रानी नए अवतार में आ रही वापस, टाटा सिएरा की लॉन्च डेट से उठा पर्दा

90s की रानी नए अवतार में आ रही वापस, टाटा सिएरा की लॉन्च डेट से उठा पर्दा


नई दिल्ली. टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में प्रतिष्ठित सिएरा नाम को फिर से पेश करने की तैयारी कर रही है. यह एसयूवी 25 नवंबर को लॉन्च की जाएगी. हालांकि नई टाटा सिएरा की पोजिशनिंग को लेकर ज्यादा जानकारी अभी नहीं है, लेकिन इसका डिज़ाइन खास है, जो रग्डनेस और आधुनिक स्टाइलिंग का शानदार मिक्स है.

इंप्रेसिव फ्रंट लुक
नई सिएरा का फ्रंट फेसिया काफी इंप्रेसिव है, जिसमें एक स्कल्प्टेड बोनट और शार्प एंग्युलर लाइन्स हैं जो इसे एक मजबूत विजुअल अपील देती हैं. इसमें एक ब्लैक-आउट ग्रिल, जिसमें केंद्र में टाटा का लोगो और ‘SIERRA’ नेमप्लेट शामिल है, एसयूवी की पहचान को परिभाषित करता है. LED लाइटिंग पैकेज में स्लीक हेडलैम्प्स, एक एलईडी लाइट बार और एलईडी फॉग लैंप्स शामिल हैं जो इसकी फ्यूचरिस्टिक अपील को बढ़ाते हैं.

स्पोर्टी अपील
साइड से, नई सिएरा बड़ी और स्पोर्टी दिखती है. इसमें डुअल-टोन अलॉय व्हील्स और डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर स्कीम है. टाटा ने ए, बी, सी और डी पिलर्स पर बॉडी कलर और ब्लैक-आउट थीम को मिक्स करके एक दिलचस्प कलर स्कीम का इस्तेमाल किया है. रूफ रेल्स, शार्क फिन एंटीना, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल्स, ब्लैक-आउट ओआरवीएम और प्रमुख व्हील आर्चेस इसकी एसयूवी स्टांस को और ज्यादा अट्रैक्टिव बनाते हैं.

रियर लुक
पीछे की ओर, एसयूवी में टाटा बैज और एक बोल्ड ‘SIERRA’ नेमप्लेट के साथ एक चौड़ा टेलगेट है. कनेक्टेड एलईडी टेललाइट स्ट्रिप पीछे की ओर फैली हुई है, जो सामने से डिज़ाइन की कंटीन्यूटी को पूरा करती है. मस्कुलर फ्रंट और रियर बंपर्स इसकी मजबूत प्रोपोर्शन को जोड़ते हैं, जो इसकी एसयूवी डीएनए को अंडरपिन करते हैं.

केबिन
केबिन के अंदर, हम एक ट्रिपल स्क्रीन सेट-अप देखेंगे, जिसमें एक को-पैसेंजर स्क्रीन, एक इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है. अन्य सुविधाओं में लेवल 2 एडीएएस, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और कनेक्टिविटी फीचर्स शामिल होंगे. यह एसयूवी टाटा की मल्टी-पावरट्रेन रणनीति का हिस्सा है जो उसकी एसयूवी लाइनअप में है. नई सिएरा में आंतरिक दहन इंजन (ICE) और इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) दोनों वेरियंट होंगे. शुरुआत में, ICE वेरियंट 25 नवंबर को प्रवेश करेगा.



Source link