Last Updated:
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन बिग बैश लीग 2025-26 से बाहर हो गए हैं. अश्विन को सिडनी थंडर्स की टीम ने अपने साथ जोड़ा था, लेकिन टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ट्रेनिंग के दौरान उन्हें टखने के में चोट लग गई है, जिसमें कारण है उन्हें डेब्यू से पहले बाहर होने का ऐलान करना पड़ गया.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज रविचंद्रन अश्विन आगामी बिग बैश लीग से बाहर हो गए हैं. अश्विन ने बीबीएल 2025-26 के लिए सिडनी थंडर्स के साथ करार किया था, लेकिन डेब्यू से पहले ही अश्विन चोटिल हो गए हैं, जिसके कारण वह अब नहीं खेल पाएंगे. दरअसल अश्विन चेन्नई में बीबीएल के लिए तैयारी कर रहे थे, उसी दौरान उन्हें टखने में चोट लग गई. ऐसे में भारतीय दिग्गज ने सोशल मीडिया पर अपनी चोट की जानकारी देते हुए बीबीएल से बाहर होने की घोषणा की है.
बिग बैश लीग 2025-26 की शुरुआत इसी साल 14 दिसंबर से हो रही है. अश्विन इस लीग में किसी टीम के साथ करार करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने थे, लेकिन दुर्भाग्य से उनका इस सीजन में डेब्यू नहीं हो पाएगा. बता दें कि अश्विन ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. रिटायरमेंट के बाद उन्होंने कहा था कि वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग में खेलना जारी रखेंगे.
बीबीएल से बाहर होने पर अश्विन ने क्या कहा?
अश्विन अपने पहले बीबीएल सीजन के लिए बहुत ही उत्साहित थे. ऐसे में चोट के कारण लीग से बाहर होने के बाद उन्होंने कहा, “मैं सच में इस लीग में हिस्सा लेने के लिए उत्साहित था, लेकिन अभी मैं रिकवरी के लिए रिहैब में हूं और दमदार वापसी की तैयारी में जुटा हूं. सिडनी थंडर्स की तरफ से मुझे पूरा सपोर्ट मिला है. एक भी गेंद फेंके जाने से पहले ही सिडनी थंडर्स ने मुझे घर जैसा महसूस कराया है, इसके लिए शुक्रिया.”
उन्होंने कहा, “मैं सभी मैच देखूंगा और हमारी महिला और पुरुष दोनों टीमों का उत्साह बढाऊंगा, अगर रिकवरी और ट्रैवल का समय तय हो जाता है, तो मैं डॉक्टर्स की सहमति से मैं सीजन के आखिर में आकर उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलना पसंद करूंगा. कोई वादा नहीं, यही इरादा है.”
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें