MP में SIR का श्रीगणेश…घर आएंगे BLO, बिना डॉक्यूमेंट दिखाए बस करें ये काम

MP में SIR का श्रीगणेश…घर आएंगे BLO, बिना डॉक्यूमेंट दिखाए बस करें ये काम


Last Updated:

Jabalpur News: जबलपुर के कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि जब BLO आपके घर पहुंचेंगे, तब आपको कोई भी डॉक्यूमेंट दिखाने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि उनके पास पहले से ही मतदाता सूची होगी. वे सिर्फ वोटर को गणना प्रपत्र देंगे, जिसे वोटर को खुद भरना होगा.

जबलपुर. मध्य प्रदेश में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण मतलब SIR का श्री गणेश आज (मंगलवार) से हो गया है. राज्य के सभी जिलों में वोटरों का सत्यापन किया जाएगा. SIR के लिए नई और 2003 की मतदाता सूची के साथ ही एक गणना पत्रक लेकर बूथ लेवल के अधिकारी आपके घर पहुंचेंगे. आपको बिना किसी डॉक्यूमेंट्स दिखाए, सिर्फ अपनी सामान्य जानकारी देनी होगी. जब बीएलओ आपके घर पहुंचेंगे, तब उनके पास आपकी सारी जानकारी होगी लेकिन आपको उन सभी जानकारी की पुष्टि करनी होगी. इसका मतलब है कि सारी जानकारी का मिलान किया जाएगा. पत्रक में मतदाता का नाम, विधानसभा, क्यूआर कोड और पुरानी फोटो प्रिंट रहेगी. इसमें सिर्फ नई फोटो लगानी होगी. इसके अलावा कोई भी दस्तावेज नहीं देना होगा. बीएलओ आपके घर पहुंचकर प्रपत्र भरवाने का काम करेंगे. प्रक्रिया का यह पहला चरण 4 नवंबर से 4 दिसंबर मतलब एक महीने तक चलेगा.

जबलपुर के कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने लोकल 18 को बताया कि जब बीएलओ आपके घर पहुंचेंगे, तब आपको कोई भी डॉक्यूमेंट दिखाने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि BLO के पास पहले से ही मतदाता सूची होगी. वे सिर्फ वोटर को गणना प्रपत्र देंगे, जिसे वोटर को भरना होगा. इस प्रक्रिया के दौरान बीएलओ वोटर की पहचान करेंगे, जिनकी मृत्यु हो चुकी है या फिर स्थायी रूप से क्षेत्र से स्थानांतरित हो गए हैं, इसके अलावा एक से अधिक स्थानों पर पंजीकृत हैं.

वेबसाइट पर भी देख सकते हैं लिस्ट
2002 से 2004 तक की SIR की मतदाता सूची http://voters.eci.gov.in पर कोई भी देख सकता है और स्वयं ही मिलान कर सकता है. ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन फॉर्म भी भर सकते हैं. फार्म 6 में नए मतदाता खुद का नाम जोड़ सकते हैं. फॉर्म 7 के तहत जो मतदाता पहले से ही सूची में है, अपना नाम हटवा सकते हैं. इसके अलावा फॉर्म 8 की मदद से मतदाता अपने वोटर कार्ड में कुछ बदलाव करने या कोई गलती हुई हो, तो उसे सुधार सकते हैं.

SIR प्रक्रिया की टाइमलाइन
आज 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक घर-घर जाकर BLO गणना करेंगे. इसके बाद ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन 9 दिसंबर को होगा. वहीं 9 दिसंबर से 8 जनवरी 2026 तक दावे और आपत्तियां ली जाएंगी और 9 दिसंबर से 31 जनवरी 2026 तक सुनवाई और सत्यापन का कार्य होगा. इसके बाद 7 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा.

जबलपुर में कितने वोटर?
मध्य प्रदेश में कुल 5 करोड़ 77 लाख 94 हजार 963 वोटर्स हैं. जबलपुर जिले में कुल 19 लाख 22 हजार 981 वोटर्स हैं. जबलपुर जिले में कुल 2154 मतदान केंद्र हैं और 2154 ही BLO हैं. SIR की प्रक्रिया में 6 लाख नाम ऐसे हैं, जो साल 2003 के बाद मतदाता सूची में जोड़े गए हैं, जिन्हें अपने परिवार से जुड़ाव को साबित करना होगा. यदि ऐसा नहीं कर पाते हैं, तब दस्तावेज देने होंगे. हालांकि पहले चरण में इसकी जरूरत नहीं होगी.

Rahul Singh

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

MP में SIR का श्रीगणेश…घर आएंगे BLO, बिना डॉक्यूमेंट दिखाए बस करें ये काम



Source link