MP News Live 04 November: मिशन SIR की तैयारी! BJP मुख्यालय में आज बड़ी बैठक

MP News Live 04 November: मिशन SIR की तैयारी! BJP मुख्यालय में आज बड़ी बैठक


Live now

Last Updated:

MP News Live: मध्यप्रदेश के हर कोने से ताजा खबरों के लिए News18 से जुड़े रहें. यहां आपको राजनीतिक हलचल, क्राइम, प्राकृतिक आपदाएं, स्थानीय विकास तक हर क्षेत्र की बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें मिलेंगी.

MP LIVE

MP LIVE: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) अब अपने संगठनात्मक ढांचे को और मजबूत करने के लिए पूरी तरह से जुट गई है. पार्टी ने एक विशेष रणनीति पर काम शुरू कर दिया है, जिसे ‘SIR’ नाम दिया गया है. इसी रणनीति की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आज (मंगलवार) को बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में एक बड़ी बैठक का आयोजन किया गया है.

यह बैठक बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश और प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की अगुवाई में होगी. इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश भर के सभी जिला अध्यक्षों को शामिल होने के लिए बुलाया गया है. इस बैठक का मुख्य एजेंडा ‘SIR’ से जुड़ी बारीकियों का प्रशिक्षण देना है. माना जा रहा है कि ‘SIR’ बीजेपी की कोई नई संगठनात्मक रणनीति या चुनावी कार्यप्रणाली है, जिसका उद्देश्य ज़मीनी स्तर पर पार्टी की पकड़ को और मज़बूत करना है. हालांकि पार्टी ने आधिकारिक तौर पर ‘SIR’ के पूरे नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन संगठनात्मक बैठकों में अक्सर ऐसे कोडवर्ड का इस्तेमाल Mission को गोपनीय और फोकस रखने के लिए किया जाता है.

November 4, 2025 07:33 IST

सतना चित्रकूट सड़क मार्ग में देर रात सड़क हादसा

सतना चित्रकूट सड़क मार्ग में देर रात एक सड़क हादसा हुआ. चित्रकूट के बगदरा घाटी में बटोही मोड़ के पास सीमेंट से लोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और आग लग गई. ट्रक में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंची चित्रकूट थाना पुलिस और नगर परिषद की दमकल टीम ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया. मामले की जांच में चित्रकूट पुलिस जुटी हुई है. कोई जनहानि नहीं हुई, समय रहते चालक और खलासी ट्रक से निकलकर सुरक्षित हो गए, उन्हें मामूली चोटें आईं.

November 4, 2025 07:31 IST

इंदौर बस हादसे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जताया दुख

November 4, 2025 07:30 IST

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज बिहार चुनाव प्रचार पर

November 4, 2025 07:30 IST

उज्जैन में अध्यात्म और भक्ति का अद्भुत संगम

उज्जैन में आध्यात्मिकता और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला. कार्तिक शुक्ल चतुर्दशी की रात भगवान महाकालेश्वर और भगवान विष्णु का दिव्य मिलन हरिहर मिलन के रूप में मनाया गया. वर्ष में केवल एक बार होने वाला यह अद्भुत संयोग भक्तों के लिए एक अलौकिक अनुभव लेकर आया. यह अवसर उज्जैन की पवित्रता और धार्मिक महत्व को और भी विशेष बना देता है. भक्तों ने इस अद्वितीय मिलन का साक्षी बनकर अपार आनंद और शुभता का अनुभव किया.

homemadhya-pradesh

MP LIVE: मिशन SIR की तैयारी! BJP मुख्यालय में आज बड़ी बैठक





Source link