Last Updated:
Winter Lips Care Tips: ठंड में होंठों का फटना आम बात है. अगर सर्दियों में आपके होंठ भी फटते हैं और बार-बार लिप बाम लगाने की जरूरत पड़ती है तो जानिए ब्यूटी एकसपर्ट अर्पिता शर्मा से घर में रखी किन चीजों से आप होंठों को पिंक और सॉफ्ट बना सकते हैं.
सर्दी के दिनों में ज्यादातर लोगों को होंठ फटने की समस्या होती है. वैसे तो ये एक मामूली समस्या है, लेकिन कई बार ये काफी परेशान कर देती है. दरअसल ठंड में नमी की कमी होती है. ऐसे में कुछ लोगों को फटे होठों से खून निकलने का सामना करना पड़ता है.

होंठ फटने से परेशानी तो होती ही है, चेहरे की सुंदरता भी बिगड़ती है. अगर ये समस्या आपको भी हो रही है, तो इससे निपटने के लिए आपको महंगे-महंगे लिप बाम या कुछ खरीदने की जरूरत नही है, बल्कि घरेलू तरीके को अपना सकते हैं.

सबसे पहले यह जान लेना जरूरी होगा कि यह समस्या आखिर क्यों बनती है. दरअसल सर्दियों में होंठ फटने की कई वजह होती हैं, लेकिन सबसे बड़ी वजह शरीर में पानी की कमी होना होता है. जी हां, जैसे ही मौसम ठंडा होता है हम लोग पानी का सेवन कम कर देते हैं. ऐसे में शरीर की नमी कम पड़ जाती है और इसका असर चेहरे और होंठ पर नजर आने लगता है.

साथ ही सर्दियों में चलने वाली शुष्क और पछुया हवा भी लोगों के लिए होंठ के फटने की वजह बनती है. साथ ही साथ पोषक तत्वों की कमी से भी ये समस्याएं देखने को मिलती हैं. आइए जानते हैं ब्यूटी एक्सपर्ट अर्पिता शर्मा से कि किन कारगार नुस्खों से यह समस्या दूर करी जा सकती है.

सबसे पहले नुस्खे की बात करें तो यह आसानी से घर में मिलने वाली चीज है. सर्दियों में फटे होंठों को ठीक करने के लिए नारियल का तेल भी काफी फायदेमंद है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो सूखे और फटे होंठो को मुलायम बनाते हैं.

सर्दियों में होठों को फटने से बचाने के लिए ग्लिसरीन और गुलाब जल का इस्तेमाल भी बेस्ट हो सकता है. इसके लिए रात को सोने से पहले होंठों पर ग्लिसरीन और गुलाब जल को मिक्स करके लगा लें. इससे आपके लिप्स सॉफ्ट और सुंदर दिखने लगेंगे.

सर्दी में होठों को मुलायम बनाने के लिए आप देसी घी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे में हर रोज घी से मालिश करने पर होठों के डेड स्किन सेल्स रिमूव हो जाएंगे और लिप्स के ब्लड सर्कुलेशन में भी सुधार देखने को मिलेगा. जिससे आपके होंठ पिंक और सॉफ्ट बने रहेंगे.

मलाई को प्रभावित होंठों पर लगाकर 1 से 2 मिनट तक मसाज करें. रोज सोने से पहले इसे लगाने से रूखापन दूर हो जाएगा. यदि आप एक हफ्ते तक इस प्रक्रिया को करते हैं तो दर्द से मुक्ति मिलेगी, साथ ही आपके होंठ गुलाबी भी होंगे. जिससे आपकी खूबसूरती बढ़ेगी.