कटनी में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 कार्य में लापरवाही बरतने पर 19 बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कटनी के एसडीएम प्रमोद कुमार चतुर्वेदी ने यह कार्रवाई की है। इन सभी बीएलओ को 6 नवंबर तक व्यक्तिगत रूप से उपस्
.
एसडीएम ने समीक्षा के दौरान पाया कि ये बीएलओ अपने आवंटित कार्य में रुचि नहीं ले रहे थे और उनकी प्रगति संतोषजनक नहीं थी। यह कार्रवाई निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत मतदाता सूची को अद्यतन करने और त्रुटिहीन बनाने के महत्व को रेखांकित करती है।
जिन बीएलओ को नोटिस जारी किया गया है, उनमें विधानसभा क्षेत्र मुड़वारा के मतदान केंद्र क्रमांक 159 की लता दाहिया, मतदान केंद्र क्रमांक 80 की अनीता दुबे, मतदान केंद्र क्रमांक 138 की गीता सिंह, मतदान केंद्र क्रमांक 151 की यशोदा रघुवंशी, मतदान केंद्र क्रमांक 200 की उर्मिला सेन, मतदान केंद्र क्रमांक 130 के रतन चौधरी, मतदान केंद्र क्रमांक 184 की रोशनी पेंड्रो शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त, मतदान केंद्र क्रमांक 152 की नम्रता ताम्रकार, मतदान केंद्र क्रमांक 288 के खुमान सिंह अहिरवार, मतदान केंद्र क्रमांक 79 की संगीता गौतम, मतदान केंद्र क्रमांक 156 की नीलम सिंह, मतदान केंद्र क्रमांक 133 की रजनी कनौजिया, मतदान केंद्र क्रमांक 250 की उषा हल्दकार, मतदान केंद्र क्रमांक 245 की अनुपमा गौतम, मतदान केंद्र क्रमांक 265 के गणेश प्रसाद कोरी, मतदान केंद्र क्रमांक 248 के मुकेश निगम और मतदान केंद्र क्रमांक 253 की शशि धुरिया को भी नोटिस मिला है।
मतदान केंद्र क्रमांक 82 की स्वाति नायक और मतदान केंद्र क्रमांक 86 की अंजना सिंह को भी एसडीएम कटनी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन सभी 19 बीएलओ का यह कृत्य लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 के विपरीत माना गया है, जो कदाचार की श्रेणी में आता है।
अधिनियम के अनुसार, यदि कोई अधिकारी बिना किसी उचित कारण के अपने पदीय कर्तव्य का उल्लंघन करता है, तो उसे कम से कम तीन माह और अधिकतम दो वर्ष तक के कारावास तथा जुर्माने से दंडित किया जा सकता है।