Last Updated:
विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ वनडे मैचों के लिए इंडिया ए टीम में चुना गया है. ईशान किशन लंबे समय से भारत के मुख्य टीम में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. ऐसे में इंडिया ए के खिलाफ अगर ईशान दमदार खेल दिखाते हैं तो उनकी वापसी संभव हो जाएगी.
नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 14 नवंबर से शुरू हो दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम टेस्ट का ऐलान कर दिया गया है. इस टीम के साथ ही सिलेक्टर्स ने इंडिया ए टीम की भी घोषणा की है. इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच 13 नवंबर से तीन अनऑफिशियल वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसी सीरीज के लिए इंडिया ए टीम में ईशान किशन को भी शामिल किया गया है.
ईशान किशन लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में मौका है कि इंडिया ए के लिए ईशान किशन खुद को साबित कर मुख्य टीम में अपनी जगह पक्की करें. ईशान किशन आखिरी बार टीम इंडिया के लिए 2 साल पहले मैदान पर उतरे थे.
वनडे टीम के लिए इंडिया ए की टीम: तिलक वर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, ईशान किशन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, निशांत सिंधु, विप्रज निगम, मानव सुथार, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर).
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें