ग्वालियर ने क्रिकेट-हैंडबॉल में बाजी मारी: 69वीं राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन; योगासन में इंदौर-जबलपुर का दबदबा – Shivpuri News

ग्वालियर ने क्रिकेट-हैंडबॉल में बाजी मारी:  69वीं राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन; योगासन में इंदौर-जबलपुर का दबदबा – Shivpuri News


शिवपुरी में आयोजित 69वीं राज्य स्तरीय क्रिकेट, हैंडबॉल और योगासन प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया। इस प्रतियोगिता में ग्वालियर संभाग ने क्रिकेट और हैंडबॉल दोनों वर्गों में जीत हासिल की, जबकि योगासन में इंदौर और जबलपुर के प्रतिभागियों का दबदबा रह

.

यह प्रतियोगिता 1 से 5 नवंबर तक शिवपुरी में संपन्न हुई, जिसमें प्रदेश के विभिन्न संभागों के खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। फिजिकल कॉलेज परिसर में आयोजित समापन समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित किया।

समापन अवसर पर हुए फाइनल मुकाबलों में ग्वालियर संभाग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हैंडबॉल और क्रिकेट दोनों वर्गों में विजय प्राप्त की। इन जीतों के साथ ग्वालियर की टीमें राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी।

बालिका वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच सिंधिया खेल परिसर में ग्वालियर और जबलपुर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जबलपुर ने 15 ओवर में 6 विकेट पर 67 रन बनाए। जवाब में ग्वालियर की टीम ने 14.5 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की। ग्वालियर की राशि ने सर्वाधिक 24 रन बनाए और उन्हें शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

हैंडबॉल प्रतियोगिता में भी ग्वालियर का दबदबा रहा। बालक वर्ग में ग्वालियर ने सागर को 19-13 से हराया, जिसमें देव ने 6 और रामू ने 7 गोल किए। वहीं, बालिका वर्ग में ग्वालियर की टीम ने भोपाल को 18-8 से मात दी। इस मैच में रवीना ने 5 और चांदनी रजक ने 4 गोल दागे।

योगासन प्रतियोगिता के प्रभारी बसंत शर्मा ने बताया कि इसमें 14, 17 और 19 वर्षीय बालक-बालिका वर्गों में मुकाबले हुए। 19 वर्षीय बालक वर्ग में इंदौर के तनिष्क वागोरा ने पारंपरिक और आर्टिस्टिक योगासन दोनों में पहला स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में जबलपुर की मैथिली और इंदौर की अनामिका-अंजलि जोड़ी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में डीपीआई ऑब्जर्वर सलकांत बहादुर सिंह, संदीप शर्मा, जिला क्रीड़ा अधिकारी चंद्रशेखर बैमटे, प्राचार्य आर.पी. जाटव, संयोजक यादवेंद्र चौधरी व अजय बाथम सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे। अंत में विजेता खिलाड़ियों को पदक और ढाल वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन गिरीश मिश्रा ‘मामा’ और हेमलता चौधरी ने किया।



Source link