मध्य प्रदेश के देवास में बंटी-बबली सीसीटीवी में कैद हुए हैं. वे पहले दुकान से सामान खरीदते हैं और फिर ऑनलाइन पैसे डालने के नाम पर फर्जी ऐप का सहारा लेते हैं. आरोपी ट्रांजैक्शन का स्क्रीनशॉट दिखाकर डिजिटल ठगी को अंजाम दे रहे हैं. दरअसल शहर के नवेल्टी चौराहा स्थित रत्नराज ज्वेलर्स पर दोनों खरीदारी के लिए आए थे. दोनों नकली ट्रांजैक्शन दिखाकर ज्वेलरी लेकर फरार हो गए. उन्होंने पेमेंट एक फ्रॉड ऐप के जरिए किया था, जिससे उनके फोन में पैसे जाने का नोटिफिकेशन आया लेकिन व्यापारी के खाते में पैसे नहीं गए. ठगी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पीड़ित व्यापारी ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है.