नाबालिग छात्रा को हाथ-पैर पकड़कर ऑटो में खींचने की कोशिश: ग्वालियर में 3 बदमाशों ने अपहरण का प्रयास किया, छेड़छाड़ कर भागे – Gwalior News

नाबालिग छात्रा को हाथ-पैर पकड़कर ऑटो में खींचने की कोशिश:  ग्वालियर में 3 बदमाशों ने अपहरण का प्रयास किया, छेड़छाड़ कर भागे – Gwalior News



सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों का ऑटो दिखाई दिया।

ग्वालियर में मंगलवार दोपहर एक नाबालिग छात्रा से ऑटो सवार तीन बदमाशों ने छेड़छाड़ की। बदमाश पहले छात्रा को जबरन ऑटो में बैठाकर ले जाना चाहते थे। जब छात्रा ने विरोध किया और शोर मचाया तो भीड़ एकत्रित हो गई, जिस पर बदमाश छेड़छाड़ कर भाग गए।

.

घटना पड़ाव थाना क्षेत्र में पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास की है। छात्रा पहले घर पहुंची, उसके बाद परिजन के साथ थाने आई और शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं। इन्हीं फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

शहर के पड़ाव थाना क्षेत्र की 17 वर्षीय किशोरी कॉलेज में फर्स्ट ईयर की छात्रा है। मंगलवार दोपहर वह घर से कॉलेज के लिए निकली थी। अभी वह कॉलेज के पास पहुंची थी कि तभी वहां पहले से खड़ी एक ऑटो MP07 ZY-8038 से दो युवक उतरे और छात्रा के पास पहुंचे, जबकि एक युवक ऑटो की ड्राइविंग सीट पर गाड़ी ऑन कर बैठा हुआ था।

ऑटो से उतरे दोनों युवकों में से एक ने छात्रा के हाथ पकड़े और दूसरे ने उसके पैर पकड़े और जबरन गाड़ी में खींचने लगे। अचानक हुई घटना से छात्रा घबरा गई और किसी तरह खुद को बचाया और उल्टा दौड़ लगाकर शोर मचा दिया। जिससे ऑटो सवार वहां से अपना ऑटो लेकर भाग निकले।

शाम को परिजन पहुंचे थाने, दर्ज कराई शिकायत

अपहरण की कोशिश के बाद पीड़ित पहले अपने घर पहुंची और परिजन को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद शाम को परिजन छात्रा को लेकर थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

CCTV फुटेज में कैद हुई वारदात

पुलिस ने जब वहां पर लगे CCTV खंगाले तो छात्रा के साथ घटी घटना कैद मिली है। जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में लग गई है। पुलिस अफसरों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।



Source link