भोपाल में बीना-इटारसी चौथी रेल लाइन के लिए नहीं होगा जमीन का अधिग्रहण – Bhopal News

भोपाल में बीना-इटारसी चौथी रेल लाइन के लिए नहीं होगा जमीन का अधिग्रहण – Bhopal News


भोपाल और आसपास के क्षेत्रों में इटारसी से बीना के बीच चौथी रेल लाइन बिछाने के लिए किसी भी नई जमीन का अधिग्रहण नहीं किया जाएगा। रेलवे इस प्रोजेक्ट के लिए पहले से उपलब्ध भूमि का ही उपयोग करेगा। भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तकनीकी और सिविल का

.

केंद्र सरकार ने हाल ही में इटारसी-भोपाल-बीना के बीच 237 किमी लंबी चौथी रेल लाइन परियोजना को मंजूरी दी है। यह प्रोजेक्ट 4328.74 करोड़ की लागत से पूरा किया जाएगा। इसे ‘मल्टी ट्रैकिंग / फ्लाईओवर / बाईपास लाइन फॉर कैपेसिटी ऑगमेंटेशन’ परियोजना के अंतर्गत स्वीकृति मिली है।

रेल नेटवर्क क्षमता बढ़ेगी

रेल मंत्रालय के गति शक्ति (सिविल)-I निदेशक दीपक सिंह द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि इस परियोजना को वित्त निदेशालय की सहमति के साथ स्वीकृत किया गया है। जल्द ही परियोजना से संबंधित विस्तृत टर्म्स ऑफ रेफरेंस जारी किए जाएंगे।

पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय ने बताया कि इटारसी–बीना चौथी रेल लाइन का काम जल्द शुरू करवाया जाएगा। इसके बनने से रेल नेटवर्क की क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद भोपाल, नर्मदापुरम), सागर जिले के बीच रेल संपर्क और मजबूत होगा।



Source link