लीजेंड्स लीग की तारीखों का हुआ ऐलान, 7 शहरों में होंगे मुकाबले

लीजेंड्स लीग की तारीखों का हुआ ऐलान, 7 शहरों में होंगे मुकाबले


नई दिल्ली. क्रिकेट के दीवानों के लिए साल की धमाकेदार शुरुआत होने वाली है! 11 जनवरी से लीजेंड लीग क्रिकेट (LLC) 2025 का आगाज़ होने जा रहा है एक ऐसा टूर्नामेंट जहाँ समय जैसे पलट जाता है और मैदान पर उतरते हैं वो सितारे, जिनके नाम सुनते ही दिलों में पुरानी यादें ताज़ा हो जाती हैं. हरभजन सिंह की घातक फिरकी, सुरेश रैना के कलात्मक शॉट्स, शिखर धवन का गब्बर अंदाज़, यूसुफ पठान के तूफ़ानी छक्के और इरफ़ान पठान की स्विंग  ये सब एक बार फिर मैदान पर अपनी पुरानी चमक बिखेरने को तैयार हैं.

इस बार टूर्नामेंट का फॉर्मेट और भी बड़ा और शानदार है  7 शहरों में होगा क्रिकेट का ये जश्न, जहाँ हर मैच में भिड़ेंगी ऐसी टीमें जिनमें भरपूर अनुभव, करिश्मा और जुनून होगा . लीजेंड्स लीग क्रिकेट के आगामी संस्करण के लिए शेड्यूल का एलान हो गया है, टूर्नामेंट 11 जनवरी  2026 से शुरू होगा. भारत के 6 वेन्यू पर टूर्नामेंट के मुकाबले खेले जाएंगे, वहीं एक वेन्यू शारजाह या दोहा में से एक होगा. इस लीग में हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफ़ान पठान, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर जैसे बड़े क्रिकेटर्स खेल चुके हैं.

11 जनवरी से होगा आगाज 

रिटायरमेंट सिर्फ कागज़ों पर है, मैदान पर ये दिग्गज अब भी वही ऊर्जा लेकर उतरेंगे, जिसने कभी क्रिकेट को जन-जन का खेल बनाया.लीजेंड लीग सिर्फ क्रिकेट नहीं, बल्कि भावनाओं का त्योहार है  वो मौका जब दर्शक अपने बचपन के हीरोज़ को फिर एक्शन में देखते हैं.  11 जनवरी 2026 से टूर्नामेंट शुरू होगा, जो करीब एक महीने तक चलेगा. इसका फाइनल मुकाबला 5 फरवरी 2026 को होगा. टूर्नामेंट के मैच भारत के 6 शहरों में होंगे, इसके साथ एक अंतर्राष्ट्रीय वेन्यू भी तय किया गया है. भारत के ग्वालियर, पटना, अमृतसर-जालंधर रीजन में से किसी एक ग्राउंड, उदयपुर, कोच्चि और कोयबंटूर. टूर्नामेंट के कुछ मुकाबले दोहा और शारजाह में से किसी एक जगह पर होंगे.

नए फॉर्मेट में होगा टूर्नामेंट 

इस जनवरी स्टेडियमों में गूंजेगी पुरानी दास्तानों की नई कहानी  क्योंकि लीजेंड्स लौट आए हैं, और साथ लाए हैं क्रिकेट की असली आत्मा, जोश और जज़्बा.  लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सह-संस्थापक रमन रहेजा के हवाले से लिखा, यह सीज़न उभरते क्रिकेट केंद्रों में प्रशंसकों को खेल के दिग्गजों को लाइव देखने का मौका देने के बारे में है. इन शहरों में क्रिकेट की गहरी भावना, गहरी पुरानी यादें और एक ऐसा प्रशंसक आधार है जो वैश्विक स्तर के क्रिकेट अनुभवों का हकदार है. सात शहरों में विस्तार करके, हम क्रिकेट का एक यात्रा उत्सव बना रहे हैं.यानि बैट घुमेगा, गेंद उड़ेगी, और भीड़ में गूंजता सुनाई देगा वही पुराना नाम “रैना… धवन… भज्जी!



Source link