हर बार की तरह इस बार भी ग्वालियर व्यापार मेले का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। मेले में दुकाने लगाने के लिए अब तक 1059 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हो चुके हैं। इनमें ऑटोमोबाइल सेक्टर के 67 आवेदकों को 116 दुकानों का आवंटन भी कर दिया गया है, जिनमें बीएमडब्ल
.
वहीं व्यापार मेले में रोड टैक्स को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है। इसके लिए संभाग आयुक्त कार्यालय से परिवहन विभाग को रोड टैक्स छूट के संबंध में 14 अक्टूबर को ही प्रस्ताव भेज दिया गया है। मगर उसके आगे कुछ नहीं हो सका है। भास्कर ने इस संबंध में परिवहन कमिश्नर, सचिव समेत अन्य अधिकारियों से बात करने की कोशिश की, मगर कोई जवाब नहीं मिला।
गौरतलब है कि प्राधिकरण से प्रस्ताव निकला 50% आरटीओ छूट का प्रस्ताव पहले परिवहन विभाग, फिर वित्त विभाग समेत कई अधिकारियों व विभागों से होते हुए संक्षेपिका बनकर केबिनेट में जाता है। उसके बाद सहमति बनने पर नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।
बीएमडब्लू, वॉल्वो, मर्सिडीज ने भी कराई दुकानें बुक
ऑटोमोबाइल सेक्टर में 67 आवेदकों को 116 दुकानों का आवंटन हो चुका है, जिनमें बीएमडब्लू, वॉल्वो तथा मर्सिडीज आदि कंपनी कंपनियों के डीलर्स भी शामिल हैं। वहीं मेले अब तक 1059 दुकानें लगाने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। मेले के विभिन्न सेक्टर में दुकानें लगाने के लिए पुराने दुकानदारों के लिए 6 नवंबर तक आवेदन होंगे।
नोटिफिकेशन का इंतजार ^सभी डीलर्स ने पुराने ड्यूज खत्म करके दुकानें आवंटित करा ली हैं। किराया भी जमा करा दिया है। अब नोटिफिकेशन का इंतजार है। – हरिकांत समाधिया, पूर्व अध्यक्ष, ग्वालियर व्हीकल डीलर्स एसोसिएशन
पत्र भेज दिया है ^परिवहन विभाग को रोड टैक्स छूट के संबंध में पत्र भेज दिया है। जिम्मेदारों से भी बातचीत की है। कोशिश हैं कि समय-सीमा के भीतर गजट नोटिफिकेशन जारी हो जाए। – मनोज खत्री, संभाग आयुक्त